Uncategorized
*आजीवन माँ नर्मदा के परम भक्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश पटेल गोयत की माँ नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ*….. *आज खिरकिया में पहुंचेंगे करेंगे रात्रि विश्राम*





*आजीवन माँ नर्मदा के परम भक्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश पटेल गोयत की माँ नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ*…..
*आज खिरकिया में पहुंचेंगे करेंगे रात्रि विश्राम*
रिपोर्ट:यश पांडे

आजीवन माँ नर्मदा के परम भक्त एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री राजेश पटेल गोयत द्वारा माँ नर्मदा की पावन परिक्रमा का शुभारंभ दिनांक 12/12/2025, को हंडिया से किया गया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश पटेल के परम मित्र सावन शर्मा ने बताया
परिक्रमा यात्रा सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे चौकड़ी होते हुए खिरकिया नगर में प्रवेश करेगी। यात्रा का रात्रि विश्राम राजपूत परिषद के नवीन भवन में रहेगा।
सभी साथियों एवं श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि यात्रा के स्वागत एवं अगवानी हेतु चौकड़ी रोड स्थित मढ़ी के मंदिर पर पहुंचकर पावन परिक्रमा यात्रा का आत्मीय स्वागत करें।
नर्मदे हर।









