*मांधाता विधायक नारायण पटेल का बड़ा दावा मुंडी में करोड़ों का सीमेंट प्लांट,रोजगार और समृद्धि का है वादा*…..||||| …..*ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की शुद्धता और उपलब्धता पर बोले विधायक ये हमारा संकल्प*….. *पेयजल की शिकायत कहा अधिकारियों बात हुई है जांच कराएंगे* ……|||||| *मांधाता क्षेत्र में होगा चौतरफा विकास तकनीकी शिक्षा और जल पर्यटन पर फोकस* ……||||| *सड़क, बिजली, पानी और रोजगार हमारी प्राथमिकता: मंधाता विधायक नारायण पटेल*….. |||||| *मांधाता विधानसभा में विकास की रफ्तार तेज, सीमेंट प्लांट और जल पर्यटन का बड़ा दावा*………|||||| *किसानों से युवाओं तक विकास का संकल्प: मंधाता विधायक नारायण पटेल का बड़ा ऐलान*


मंधाता विधायक नारायण पटेल विकास को लेकर संकल्पित
करोड़ों की लागत से सीमेंट प्लांट का बड़ा दावा, बढ़ेगा रोजगार – विधायक नारायण पटेल

रिपोर्ट:यश पांडे
मंधाता।
क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर मंधाता विधायक श्री नारायण पटेल पूरी तरह संकल्पित नजर आ रहे हैं। विधायक पटेल ने क्षेत्र के विकास को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि मंधाता विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से सीमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
हमने मांधाता विधायक नारायण पटेल से पेयजल की शुद्धता को लेकर भी सवाल किया कि किल्लौद ब्लॉक में पेयजल में क्लोराइड केमिकल की शिकायत मिली है जिस पर उन्होंने कहा हम ग्रामीण क्षेत्रों में पेय जल की शुद्धता पर काम कर रहे है मैने स्वयं अधिकारियों से बात की है जांच भी चल रही है हम जनता की सेवा की प्रति संकल्पित हैं

उन्होंने बताया कि किल्लौद ब्लॉक में भी विकास कार्यों को गति दी जाएगी। सिंचाई योजनाओं के माध्यम से किसानों की जमीनों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे कृषि उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय में इजाफा होगा।
विधायक नारायण पटेल ने यह भी कहा कि क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा (टेक्निकल एजुकेशन) को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि युवाओं को आधुनिक शिक्षा और रोजगार से जोड़ा जा सके।
इसके साथ ही क्षेत्र में जल पर्यटन (वॉटर टूरिज्म) की संभावनाओं को विकसित करने पर भी निरंतर कार्य किया जा रहा है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को अतिरिक्त रोजगार प्राप्त होगा।
विधायक पटेल ने स्पष्ट किया कि सड़क, बिजली, शिक्षा और किसानों के हित में विकास उनकी प्राथमिकता है। आने वाले समय में मंधाता विधानसभा क्षेत्र को विकास के नए आयामों तक पहुंचाया जाएगा।




