मध्य प्रदेश
*राजपूत परिषद ने सावन सोमवार पर पूरी रात ओर दिन किया फलाहारी खिचड़ी का प्रसाद वितरण*…. ..*देखे वीडियो* ..*सावन के चौथे सोमवार दूर दूर से आ रहे श्रद्धालुओं ओर कावड़ियों के लिए 15 वर्षों से किया जा रहा है आयोजन*… ..*देखे वीडियो*


रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो
सावन के चौथे सोमवार पर गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा जा रहे श्रद्धालुओं कांवड़ियों के लिए राजपूत परिषद ने चेतन मोटर छीपाबड़ पर फलाहारी खिचड़ी ओर चाय की व्यवस्था की साथ ही पूरे भक्ति भाव से इस कार्यक्रम में युवाओं बुजुर्गों ने पूरे भक्ति भाव से हिस्सा लिया





