मध्य प्रदेश

* *मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी कैबिनेट की जानकारी* *पीएम मोदी के 11 वर्ष पूरा होने पर प्रस्ताव पारित किया गया*.. …*देखे वीडियो*

 

 

*मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी कैबिनेट की जानकारी*

*पीएम मोदी के 11 वर्ष पूरा होने पर प्रस्ताव पारित किया गया*

 

केंद्र सरकार की प्रशंसा में प्रस्ताव पारित किया गया

ज्ञान के बिंदु पर फोकस

गवर्नर मांगूभाई पटेल जी , सीएम ने सिकल सेल की बीमारी से बचाव के लंबे समय से काम चल रहा

विश्व सिकल सेल दिवस पर राष्ट्रपति आएंगी

सीएम ने कैबिनेट में स्प्रिचुअल एंड वेलनेस समित की जानकारी दी

कैबिनेट ने ताली बजाकर बधाई दी है… उसमें केरल अन्य क्षेत्र से आए

हरिद्वार , केरल से आए लोगों ने रुचि दिखाई

प्रदेश में वेल सेंटर हो… लोग आध्यात्मिक रूप से मजबूत हो…इसलिए ऐसे ही लोगों को बुलाया गया था

सिंहस्थ से पहले आध्यात्मिक सेंटर खुलेंगे

सीएम ने सभी मंत्रियों को वर्षा काल की चेतावनी पर कार्य करने को कहा है

वर्षा काल में विभाग की जानकारी पहले से करे

स्थानांतरण की तारीख 17 जून बढ़ाई गई

मजरा टोला सड़क योजना … आदिवासी भाइयों के लिए क्रांतिकारी योजना है

500 तक की जनसंख्या वाले क्षेत्र में सड़क पहुंचे

सभी अपने क्षेत्रों को ऐसे गांवों को चिन्हित करें

सीएम मजरा टोला सड़क योजना

30900 किलोमीटर की सड़के बनेंगी

लेवल देखकर सीमेंट की भी सड़क बनेगी

600 वर्ग किलोमीटर में 20 से ज्यादा आवास होंगे … बारहमासी सड़क नहीं होगी तो वो गांव एलिजिबल होगा

बसाहट की जनसंख्या के आधार पर होगा

परामर्श के अनुसार गांव में सड़कें बनेंगी

निर्णय… केंद्र को धन्यवाद दिया गया है… महिला संस्कृति कारण 4 विमेन हॉस्टल…लगभग 40 करोड़ रुपए

4 स्थानों पर झबुआ , देवास,सिंगरौली, नर्मदापुरम में बनेगी

इंडस्ट्रियल एरिया में बनेगी

तुअर की दाल… मंडी टैक्स की डबल मार पड़ती है

महाराष्ट्र की दाल से मंडी टैक्स नहीं लिया जाएगा

दलहन के उत्पादन से दाम अच्छे मिलेगे…रोजगार, किसान भाइयों को लाभ, gst से राज्य सरकार को अच्छा फायदा मिलेगा

निर्णय… जिला विकास सलाहकार समिति का निर्णय

विकसित भारत बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है

इस समिति के अध्यक्ष सीएम ही रहेंगे

रोड मैप तैयार करना है… हर क्षेत्र से विषय विशेषज्ञ होंगे

जनप्रतिनिधि सदस्य रहेंगे , एक्सपर्ट्स रहेंगे

ये जिले के विकास के सलाह देंगे

जो जरूरत होगी उसको मांगेंगे

*बाइट … कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!