*खिरकिया में देंगे बस स्टैंड से स्टेडियम तक आधुनिक सुविधाओं की सौगात – कमल पटेल*….. ,।।।।।।। ….. *पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोशल मीडिया पोस्ट में किया बड़ा दावा* ।।।।।।। *खिरकिया बनेगा आधुनिक नगर, बस स्टैंड-खेल ग्राउंड-स्टेडियम भी होगा*……. *नगर विकास को लेकर सक्रिय हुए कमल पटेल, पार्षदों से मांगे प्रस्तावों के स्टीमेट*…… *खिरकिया के समग्र विकास का संकल्प, कमल पटेल ने रखी आधुनिक सुविधाओं की रूपरेखा*…… …….


सोशल मीडिया पोस्ट से पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा दावा, खिरकिया में बस स्टैंड, खेल ग्राउंड व स्टेडियम सहित होंगी आधुनिक सुविधाएँ
रिपोर्ट,:,यश पांडे
खिरकिया।
पूर्व कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से खिरकिया नगर के समग्र विकास को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खिरकिया नगर में बस स्टैंड, खेल ग्राउंड, स्टेडियम सहित अनेक जनोपयोगी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल की सोशल मीडिया पोस्ट

पूर्व मंत्री कमल पटेल खिरकिया नगर परिषद की बैठक में भी शामिल हुए। बैठक के दौरान उन्होंने पार्षदों से कहा कि नगर विकास से जुड़े प्रस्तावों के स्टीमेट तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।
कमल पटेल ने स्पष्ट किया कि खिरकिया नगर को सुव्यवस्थित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से समन्वय बनाकर विकास कार्यों को गति देने पर जोर दिया गया।
कार्यालय नगर परिषद खिरकिया जिला–हरदा (म.प्र.)
खिरकिया :- आज दिनांक 13/01/2026 को नगर परिषद खिरकिया में पूर्व कृषिमंत्री सांसद प्रतिनिधि माननीय कमल जी पटेल की उपस्थिति में एवं श्रीमती इन्द्रजीत कौर मेहन्द्रसिंह खडूजा (अध्यक्ष) की अध्यक्षता में परिषद बैठक की साधारण सभा संपन्न हुई। एजेंडे के सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से निर्णय पारित कर स्वीकृति प्रदान की गई।

उक्त बैठक में विजयंत गौर उपाध्यक्ष, श्रीमती वंदना मलखान इरालावत, श्रीमती किरण नरेंद्र आडके, श्रीमती नेहा रविन्द्र दुआ, श्रीमती संगीता अभिषेक पांडे, श्रीमती लक्ष्मी संजय यादव, श्रीमती पुष्पा अनिल जैन, श्री नितिन गुप्ता, श्री सुरेन्द्र आडके, श्रीमती रमा सत्यनारायण गौर, श्री राजेश मालाकार, श्री अनिल मालाकार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र कुमार शर्मा, उपयंत्री श्री विष्णु प्रसाद यादव, उपयंत्री श्री सिद्धार्थ सोनी, श्री श्रीकिशन गुर्जर, श्री सुनील राजपूत, श्री राकेश पाराशर आदि न.प. कर्मचारी उपस्थित रहे।




