Uncategorized
*सुदीप पटेल ने थाने में की शिकायत दर्ज कहा एक कूट रचित भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट मेरी फर्जी आईडी से बनाई है* .*(देखे वीडियो)* ….,*पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के पुत्र सुदीप पटेल ने कहा हरदा में हुई दुखद घटना के बारे में कुछ नहीं कहा वो मेरे शब्द नहीं जांच की जाए*


देखे वीडियो
रिपोर्ट:,यश पांडे
हरदा में पिछले दिनों राजपूत छात्रावास में लाठी चार्ज की घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही थी जो पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सुदीप पटेल के नाम से बताई जा रही थी
इस पर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के पुत्र सुदीप पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज की है और उन्होंने वीडियो जारी कर साफ कहा है ये कूट रचित है ये मेरे शब्द नहीं है हरदा की दुखद घटना से मेरे ओर मेरे परिवार द्वारा कुछ नहीं कहा गया विरोधी इसका फायदा उठा रहे है
उल्लेखनीय है सभी भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को पता है पूर्व कृषि मंत्री कमल जी पटेल का मोतियाबिंद का ऑपरेशन मुंबई में हुआ है वो एक माह के रेस्ट पर है इसका भी वीडियो में जिक्र है




