*सेठ विनोदकुमार जी जैन के देहपरिवर्तन पर श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न*…… *(देखे वीडियो)*


सेठ विनोदकुमार जी जैन के देहपरिवर्तन पर श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न
रिपोर्ट:,यश पांडे
(देखे वीडियो)


श्रद्धानिष्ठ, धर्मनिष्ठ, त्यागी–तपस्वी, सरल हृदयी तथा विहार सेवा, अनमोल सेवा एवं चारित्र आत्माओं की सेवा में सदैव अग्रणी रहने वाले गौरवशाली जैन परिवार के मुखिया सेठ विनोदकुमार जी जैन (टिमरनी) का देहपरिवर्तन हो गया। उनके निधन से जैन समाज सहित क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
सेठ विनोदकुमार जी जैन के देहपरिवर्तन के पश्चात आयोजित श्रद्धांजलि, भावांजलि एवं आदरांजलि सभा में श्री अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ से प्राप्त शोक पत्र का वाचन गुरुभक्त मोहन जी सोनी (खिरकिया) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आशीष समदड़िया (खिरकिया), रानीदान जी लूनिया (बैतूल), संजय जी मेहर (सिवनी-मालवा), राजकुमार जी बाफना (हरदा), देवेंद्र जी भारतद्वाज (नगर पंचायत अध्यक्ष, टिमरनी) सहित एक दर्जन से अधिक गणमान्य महानुभावों ने अपने-अपने भाव सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
सभा के दौरान उपस्थित सभी जनों ने शोक संतप्त परिवारजनों को शोक संदेश-पत्र प्रदान कर संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।




