मध्य प्रदेश

*पीएम श्री एयर एम्बुलेंस: आदिवासी अंचल में जीवनरक्षा की उड़ान, भाजपा की संवेदनशील शासन-नीति का प्रतीक: नर्मदीय मरकाम*…….. *डिंडोरी जैसे संजीवनी का आदिवासी आंचल को भी सहारा देगी पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना* …….. *मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भाजपा सरकार में ही संभव*……… *मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को राखी भेंट कर चुकी है नरबदिया मरकाम* *(देखे वीडियो)*

 

पीएम श्री एयर एम्बुलेंस : आदिवासी अंचल के लिए संजीवनी, भाजपा की संवेदनशील सोच का प्रमाण

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले के लिए पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा केवल एक स्वास्थ्य सुविधा नहीं, बल्कि संकट की घड़ी में जीवन की आशा बनकर उभरी है। यह पहल दर्शाती है कि भाजपा सरकार की नीतियाँ कागज़ों तक सीमित नहीं, बल्कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक राहत पहुँचाने के लिए समर्पित हैं।

डिंडोरी की भाजपा जिला मंत्री श्रीमती नरबदिया मरकाम ने इस ऐतिहासिक योजना को जन-जन तक पहुँचाने और इसके महत्व को उजागर करने में सराहनीय भूमिका निभाई है। आदिवासी समाज की आवाज़ बनकर उन्होंने यह सिद्ध किया है कि भाजपा में महिलाएँ केवल संगठन की शक्ति नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की अग्रदूत भी हैं।

। नरबदिया मरकाम से इसका श्रेय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को दिया
ओर कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। एयर एम्बुलेंस जैसी अत्याधुनिक सुविधा यह प्रमाणित करती है कि सरकार हर नागरिक के जीवन को समान रूप से मूल्यवान मानती है चाहे वह शहर में हो या सुदूर वनांचल में।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को नरबदिया मरकाम अपनी कार्यकर्ता पदाधिकारी बहनों के साथ राखी भी भेंट कर चुकी है

देखे वीडियो

 

मुख्यमंत्री ने हमारे आदिवासी आंचल की प्रत्येक बहन का मान ओर सम्मान बढ़ाया है :नरबदिया मरकाम

साथ ही, महिला उद्यान, महिला सशक्तिकरण योजनाएँ और बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करना भाजपा की दूरदर्शी नीतियों को दर्शाता है। ये योजनाएँ केवल संरचनाएँ नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान, आत्मनिर्भरता और सामाजिक सहभागिता के सशक्त प्रतीक हैं।

केंद्र की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और राज्य की भाजपा सरकार के बीच समन्वय का परिणाम है कि आज मध्यप्रदेश विकास, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है।

निस्संदेह, पीएम श्री एयर एम्बुलेंस, महिला उद्यान और जनकल्याणकारी योजनाएँ भाजपा की उस सोच को प्रतिबिंबित करती हैं, जहाँ राजनीति नहीं सेवा, संवेदना और समर्पण सर्वोपरि है।

नरबदिया मरकाम कहती है डिंडोरी जैसे आदिवासी अंचल में यह बदलाव भविष्य की उस मजबूत नींव को दर्शाता है, जहाँ हर जीवन सुरक्षित, हर महिला सशक्त और हर नागरिक सम्मानित है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!