*देश भक्ति जन सेवा को सार्थक करते हरदा एसपी अभिनव चौकसे*…. *एमडी ड्रग के सरगनाहो को पकड़ना हो या मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को जंगल से दबोंचना सब संभव है*… ..*विनोद राठौर के हत्यारो को पाताल से खोजने का सामर्थ रखते है एसपी व्याज खोरी के कारण हत्या से हरदा एसपी का मन जरूर दुखी होगा* *अंगद की तरह एक ही थाने में पैर जमाए 97 पुलिस कर्मियों का तबादला भी हुआ* … *हरदा एसपी ने बढ़ाया खाकी का मान जनता का सैल्यूट*









रिपोर्ट:,यश पांडे
पुलिस की छवि पिछले कुछ सालों से बिल्कुल आम जनता के नजरिए से इतनी ठीक नही है
पर अगर कोई नौ जवान दिल पर रख ले तो सब संभव है देश भक्ति जन सेवा मध्यप्रदेश पुलिस का स्लोगन (नारा) है जो हमे हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे की कार्यशैली में नज़र आ रहा है
अपनी पूरी क्षमताओं के साथ लगता है हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने अपराध पर अंकुश लगाने की ठान ली है
पर उतनी ही विनम्रता और साथ में मधुर लोक व्यवहार कभी भी सुनने में नही आया की आम जन शिकायतकर्ता के प्रति एसपी साहब ने कभी नाराजगी जाहिर की हो
अभी तक हरदा जिले में एमडी ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्यवाई करने उनके व्यापार को समझकर उन्हें जड़ से खत्म करना हरदा एसपी अभिनव चौकसे की कार्य कुशलता को दर्शाता है
हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने जितने भी बड़े अपराधियो को पकड़ा और खुलासा किया उसमे मीडिया को ससम्मान आमंत्रित किया और हर सवाल का जबाब दिया और अपराध और गुनहगारों की ऐसी व्याख्या की जिससे अपराधी भी एक बार जरूर सोचेगा..
..हरदा एसपी अभिनव चौकसे वास्तव में साहसी ऑफिसर है
पिछले दिनों मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को जंगल से पकड़ना बहुत कठिन था मगर हरदा एसपी ने अपने साहस और बुद्धिमता का लोहा मनवाया है…
विनोद राठौर की हत्या की गुत्थी सुलझाना बहुत कठिन है तभी हरदा एसपी ने कहा अभी जांच आगे भी चलेगी
क्योंकि अपराधी भी आज कल होशियार हो गए है अपराध करने वाले भी अब वाइट कॉलर व्यवसाय करने वालो में से है अभी विनोद राठौर की हत्या के मामले में जांच जारी है
विनोद राठौर की हत्या व्याज के रूपयो की वसूली मांगने पर हुई थी
कृषक परिवार से आने वाले मांदला के किसान विनोद राठौर आखिर किसके रूपयो की वसूली के लिए गए थे
निश्चित ही हरदा एसपी अभिनव चौकसे इस व्याज के रूपयो की वसूली से हत्या को लेकर दुखी होंगे
निश्चित ही अब उनके ऊपर एक नई जिम्मेदारी आ गई है इस तरह के व्याज खोरी के अपराध को खत्म करना
कई सालो से अपने रसूक का उपयोग कर के एक थाने एक जिले में पदस्थ लगभग 97 पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ है ये विभाग के लिए अंगद का पैर बन गए थे इससे आम जन के लिए भी सुकून भरी खबर है अब थानों में निश्चित ही किसी व्यक्ति की नही चलेगी

हरदा एसपी अभिनव चौकसे का जन प्रतिनिधियों पूर्व मंत्री द्वारा भी सम्मान किया गया जिससे ये दर्शाता है की उनकी की कार्यशैली को आम जनता भी पसंद कर रही है और एसपी की हर करवाई से जनता भी खुश है अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है
वास्तव में हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने खाकी का मान सम्मान बढ़ाया है जिसे जनता दिल से सैल्यूट कर रही है








