धर्म
*कर्म सिद्धांत पर आधारित प्रखर वक्ता पूज्य गुलाब मुनि के प्रवचन समता भवन में आज से प्रारंभ*…. .*प्रतिदिन होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की सूची जारी हुई*










खिरकिया जिन शासन प्रभावक, जन-जन की आस्था के केंद्र , प्रखर वक्ता , परम पूज्य गुरुदेव गुलाबमुनीजी म.सा. आदि ठाणा तीन समता भवन में सुख साता पूर्वक विराजित है जानकारी देते हुए श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष अनिल मुणौत ने बताया
प्रतिदिन के धार्मिक कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे
राइ प्रतिक्रमण – प्रातः 04:50 बजे (श्रावकों के लिए)
आज्ञा – प्रातः 06:00 बजे
शास्त्र वाचन(स्वाध्याय)- प्रातः 07:45 बजे से
व्याख्यान- प्रातः 08:30 से 09:30 बजे
धार्मिक क्लास- दोप 02:30 से 03:30 बजे
दिवसीय प्रतिक्रमण – शाम 7 बजे
धार्मिक ज्ञानर्जन- रात्रि 08 से 09 बजे (श्रावकों के लिए
श्री संघ के सह मंत्री विजय कोचर ने सभी कार्यक्रम में अधिक से अधिक पधारने की विनती की हे








