मध्य प्रदेश
*पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुजरात पटाखा फैक्ट्री में भीषण हादसे में मृत लोगो के परिजनों से विडियो काल पर की बात*….*मजदूरों के निधन का समाचार अत्यंत हरदयविदारक है:कमल पटेल”*






*पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुजरात पटाखा फैक्ट्री में भीषण हादसे में मृत लोगो के परिजनों से विडियो काल पर की बात*….*मजदूरी के निधन का समाचार अत्यंत हरदयविदारक है:कमल पटेल”*
हरदा 1 अप्रैल 2025,
रिपोर्टर:,यश पांडे
गुजरात राज्य के बनासकांठा जिले में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से कुछ लोगों की मृत्यु हुई है तथा कुछ लोग घायल हुये हैं। इस दुर्घटना में हरदा जिले के कुछ लोगों के प्रभावित होने की खबर भी प्राप्त हुई है।
जैसे ही यह दुखद समाचार मिला इस पर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने त्वरित ही पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना में मृत और घायल हुए लोगो के परिजनों से विडियो कॉल पर बात की ओर शासन से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया
पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस दुर्घटना में मृत और घायल हुए लोगो के परिजनों से विडियो काल पर बात हुई उसे अपने x हैंडल पर पोस्ट किया











