*गौसेवा के साथ शिक्षा का भी संकल्प;राजपूत परिषद*……. ……… *(देखे वीडियो)* *राजपूत परिषद के पदाधिकारियों ने किया बड़ा दावा क्षेत्र को जल्द ही देंगे महाविद्यालय (कॉलेज) की सौगात*….. *(देखे वीडियो)* |||||||| *शिक्षा को भी हम महत्ता दे रहे है टेक्निकल एजुकेशन पर रहेगा हमारा फोकस:राजपूत परिषद*……. |||||| *। इंपीरियल इंग्लिश मीडियम की सफलता के बाद अब महाविद्यालय की ओर कदम :राजपूत परिषद*……..


राजपूत परिषद का बड़ा दावा: जल्द खुलेगा कॉलेज
गौसेवा के साथ शिक्षा का संकल्प :राजपूत परिषद
रिपोर्ट:यश पांडे
खिरकिया।
राजपूत परिषद के पदाधिकारियों ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि क्षेत्र में बहुत जल्द महाविद्यालय (कॉलेज) की शुरुआत की जाएगी। परिषद का उद्देश्य गौसेवा के साथ-साथ समाज को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना है।
उल्लेखनीय है अभी राजपूत परिषद के संभागीय अध्यक्ष बद्री पटेल जी सांगवा की माताजी स्वर्गीय सीताबाई पटेल के निधन पर सभी ने यह निर्णय लिया कि राजपूत समाज मृत्यु भोज को अब गौ भोज में बदलेगा
परिषद द्वारा संचालित इंपीरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल में वर्तमान में दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिसमें सर्व समाज के छात्र छात्राएं है स्कूल की शैक्षणिक सफलता और अभिभावकों के बढ़ते विश्वास को देखते हुए अब परिषद ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया है।
रिपोर्ट: यश पांडे
बद्री पटेल सांगवा संभागीय अध्यक्ष
देखे वीडियो
शंकर सिंह जी पटेल तहसील अध्यक्ष राजपूत परिषद
देखे वीडियो
विजय सिंह खड़वाडया जिला उपाध्यक्ष राजपूत परिषद
देखे वीडियो
शिवराणयन जी साध एवं अजप सिंह राजपूत सर संभागीय पदाधिकारी
देखे वीडियो
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष श्री बद्री पटेल, तहसील अध्यक्ष श्री शंकर सिंह पटेल एवं संभाग उपाध्यक्ष श्री शिवनारायण साध ने संयुक्त रूप से बताया कि यह केवल घोषणा नहीं, बल्कि एक सुव्यवस्थित और चरणबद्ध योजना है, जिसे शीघ्र ही धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि समान, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से समाज को प्रगति की दिशा में ले जाना ही परिषद का मुख्य उद्देश्य है।
पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में यह प्रस्तावित महाविद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा का मजबूत केंद्र बनेगा और सामाजिक व शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे




