*चारूवा में पाँच दिवसीय परमार्थ winter आत्मा में inter शिविर का हुआ समापन*…. *म.सा.के सानिध्य में चारूवा में परमार्थ शिविर समापन अवसर पर बच्चों को किया सम्मानित*






चारूवा में पाँच दिवसीय परमार्थ winter आत्मा में inter शिविर का हुआ समापन।
म.सा.के सानिध्य में चारूवा में परमार्थ शिविर समापन अवसर पर बच्चों को ने किया सम्मानित।
रिपोर्ट: यश पांडे
देखे वीडियो




चारूवा:- दिनांक 04 जनवरी 2026 दिन रविवार को पाँच दिवसीय संस्कार शिविर जो कि शासन दीपिका पूज्य श्री प्रज्ञा श्रीजी म.सा. ठाणा 4 के सानिध्य में जैन स्थानक भवन चारुवा मैं दिनांक 31/12/25 से 04/01/26 तक चला जिसका। शिविर का समापन रविवार को दोपहर 2:00 बजे से श्री श्वेतांबर जैन मंदिर के उपाश्रय चारूवा में हुआ। इस अवसर पर शिविर में उपस्थित बच्चों को श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा पारितोषिक – पुरस्कार (गिफ्ट) प्रदान किए गए।
तथा शिविर में उपस्थित बच्चों ने अपना अनुभव सभी के समक्ष साझा करते हुए बताया कि शिविर को जीवन निर्माण की पाठशाला बताया,किसी ने कहा शिविर में रोज हमे नियम करवाए जाते थे जैसे मोबाइल का उपयोग नहीं करना,भोजन करते समय मोबाइल टीवी देखते हुआ भोजन नहीं करना,माता पिता को नियमित प्रणाम करना,रोज सामयिक करना,संत सातीयाजी के प्रतिदिन दर्शन,वंदन एवं सानिध्य का लाभ लेने से हमारे जीवन में ऊर्जा का संचार होता और जीवन परिवर्तन होता है। जैन समाज के बच्चों के अलावा राजपूत, मराठा,स्वर्णकार (सोनी) आदि समाज समाज के बच्चों ने उत्साह पूर्वक नियमित लाभ लिया। जिसमें चारूवा, छिपावड़,खिरकिया के लगभग 25 बच्चे उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं अभिव्यक्ति चारूवा संघ के मंत्री प्रथमेश नाहर एवं आशीष समदड़िया खिरकिया द्वारा किया गया। शिविर में बच्चों को प्रतिदिन सुसंस्कारों का बीजारोपण शिक्षिका के रूप में खिरकिया के आशा भंडारी ने एवं वालेंटियर एवं मैनेजमेंट की भूमिक में समता महिला मंडल अध्यक्ष रत्ना समदड़िया रही।आशा भंडारी ने कहा प्रति रविवार समता संस्कार धार्मिक पाठशाला कीर्ति पवार द्वारा उनके निवास पर ली जावेगी माता पिता से निवेदन बच्चों को जरूर भेजे चारूवा संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शिविर की सफलता में सहयोग सराहनीय रहा समापन अवसर पर बच्चों,अतिथियों सदस्यों एवं उपस्थित गुरू भाईयों का स्वल्पाहार भी श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ चारूवा द्वारा लाभ किया गया।आभार नगीन चंद कोटेचा ने माना, खिरकिया से अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश अंचल कार्यकारिणी सदस्य सुनीत-हरकचंद सांड,प्रियंक-पंकज भंडारी,प्रणति श्री जी म.सा. की सांसारिक वीर माता शांता बाई चोरड़िया छिपावाड़ का श्री संघ चारूवा द्वारा सम्मान किया गय। संघ संरक्षक प्रकाशचंद नाहर,सागर नाहर,अशोक कोटेचा, कोटेचा,पवन कोटेचा, प्रवीण नाहर,अनिल नाहर,निखिल कोटेचा,संदेश नाहर, एवं कई श्री संघ सदस्यों के साथ विष्णु राय,जितेंद्र सोनी,संजय गंगराड़े आदि सैकड़ों गुरुभक्तो की उपस्थिति में उत्साह पूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ।










