*कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन साईं ने खिरकिया में नवरात्रि उत्सव की सराहना की, मां दुर्गा के किए दर्शन*…

—
रिपोर्ट:यश पांडे
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन साईं ने खिरकिया में नवरात्रि उत्सव की सराहना की, मां दुर्गा के किए दर्शन…


खिरकिया। नवरात्रि पर्व के अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन साईं ने खिरकिया पहुंचकर मां दुर्गा के दर्शन किए और आयोजित नवरात्रि उत्सव की सराहना की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने माता रानी से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा खिरकिया के नवरात्रि उत्सव की धूम पूरे देश में रहती है खिरकिया में दूर दूर से ग्रामीण श्रद्धालु दर्शन के लिए आते उनकी भी सेवा भाव होती है ये हम सभी के लिए एक प्रेरणा है माँ दुर्गा से मै सभी किसानों की समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हु..
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन साईं के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता समाज सेवी सुगंधचंद भंडारी नगर कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष कोठारी युवक कांग्रेस नेता भूपेंद्र राजपूत नगर प्रवक्ता सुनील राजपूत गोल्डी कुशवाह लोकेश जायसवाल ने भी दर्शन लाभ लिया और भ्रमण किया
—..




