*परशुराम सेना के ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व दुर्गेश मिश्रा ओर नगर अध्यक्ष का दायित्व मोहित सीटोके को* …. *सभी सामाजिक गतिविधियों ओर जनसंपर्क एवं युवाओं को समाज के प्रति प्रेरित करने में परशुराम सेना के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम:राकेश पाराशर (पूर्व अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज)*



रिपोर्ट:यश पांडे
आज परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुधीर जी शर्मा( हरदा) अपने अल्प प्रवास पर खिरकिया पधारे जहां खिरकिया आगमन पर ब्राह्मण समाज द्वारा सर्वप्रथम उनके आगमन पर समाज की और से शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात 5 अक्टूबर को हरदा शहर मध्यप्रदेश परशुराम युवा सेना द्वारा आयोजित शस्त्र पूजा एवं शस्त्र वितरण कार्यक्रम के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी जिसमे समाज के पूर्व अध्यक्ष राकेश जी पाराशर ,एवं वरिष्ट समाजसेवी श्री राजेन्द्र जी शर्मा, संजय जी मिश्रा, आनंद जी टैगोर के साथ ही युवा साथी दुर्गेश मिश्रा, मोहित सिटोक,पवन तिवारी, अभिषेक मिश्रा,सूरज तिवारी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित थे
इस अवसर पर मध्यप्रदेश परशुराम सेना का विस्तार करते हुए युवा ऊर्जावान पंडित दुर्गेश मिश्रा को खिरकिया ब्लॉक अध्यक्ष एवं मोहित सिटोके को को खिरकिया नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया सभी सामाजिक बंधुओं ने बधाई प्रेषित कि आभार राकेश जी पाराशर ने व्यक्त किया
सर्व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाज सेवी और पूर्व अध्यक्ष राकेश पाराशर ने परशुराम सेना की नियुक्ति पर हर्ष ओर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा समाज में युवाओं की भूमिका अहम है परशुराम सेना के पदाधिकारी सामाजिक गतिविधियों ओर जनसंपर्क और युवाओं को प्रेरित्व करने में अहम भूमिका निभाएंगे




