मध्य प्रदेश
*प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर मकान नहीं बनाया| नगर पालिका ने वसूली की कार्यवाही अंतर्गत दीवार लेखन से सार्वजनिक किया नाम…*








*हरदा नगर पालिका परिषद हरदा*
प्रेस विज्ञप्तिदिनांक 1 अगस्त 2025
*प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर मकान नहीं बनाया| नगर पालिका ने वसूली की कार्यवाही अंतर्गत दीवार लेखन से सार्वजनिक किया नाम…*
रिपोर्ट:,यश पांडे
हरदा नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार द्वारा जानकारी दी गई कि “प्रधानमंत्री आवास योजना” के ऐसे हितग्राही जिन्होंने ₹100000 की राशि लेकर मकान का निर्माण नहीं किया! ऐसे सभी हितग्राहियों को नगर पालिका द्वारा नोटिस के माध्यम से कई बार सूचित किया गया था, कि वह जल्द से जल्द या तो मकान निर्माण का कार्य शुरू करें ! या फिर उक्त राशि नगर पालिका में जमा करें।
किंतु नगर पालिका द्वारा मोहलत दिए जाने के बाद भी उक्त हितग्राहियों द्वारा आज दिनांक तक मकान निर्माण कार्य शुरू नहीं किया! तदसम्बंध मे नगर पालिका हरदा द्वारा आवास योजना के इंजीनियर एवं वार्ड प्रभारी व अन्य कर्मचारियों की टीम के निरीक्षण उपरांत मकान निर्माण कार्य न होने की स्थिति हितग्राही के वर्तमान निवास की दीवार पर आवास योजना के ₹100000 बाकी होने का हवाला देते हुए हितग्राही का नाम सार्वजनिक किया गया! जिन हितग्राहियों पर कार्यवाही की गई उनके नाम निम्न अनुसार है—
वार्ड क्रमांक 23 के हितग्राही
१. मोहन सिंह पिता भूरे सिंह चौहान
२. शिवदयाल पिता ओमप्रकाश लोहार
३. अजय पिता रघुनाथ यादव
एवं वार्ड क्रमांक 24 के हितग्राही
४. सुदामा प्रसाद पिता दामोदर सिहोरिया
सीएमओ कमलेश पाटीदार द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार योजना की राशि का दुरुपयोग किए जाने पर निकाय द्वारा नियमानुसार कार्यवाही एवं ऐसे हितग्राहियों द्वारा आवास योजना के की ₹100000 की राशि वापस नहीं की जाती है तो हरदा नगर पालिका द्वारा हितग्राही की संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जावेगी! इस संबंध में तहसीलदार महोदय के माध्यम से आरआरसी की कार्रवाई तथा न्यायालय से भी नोटिस जारी किए गए हैं











