*कल शनिवार राजपूत परिषद ने हरदा जिला बंद करने की अपील की*….*मेडिकल चिकित्सा संबंधी आवश्यक सुविधाएं खुली रहेगी ;शंकर सिंह राजपूत (राजपूत परिषद के अध्यक्ष)*… …* *सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुनील तिवारी ने कहा राजपूत छात्रावास में लाठी चार्ज हमे बर्दाश्त नहीं हम राजपूत परिषद के साथ*


रिपोर्ट:,यश पांडे
हरदा में राजपूत छात्रावास में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज को लेकर राजपूत परिषद ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है कल प्रशासन से राजपूत परिषद ने भेंट कर शांतिपूर्ण धरने के अनुमति मांगी और राजपूत परिषद की कल रैली भी निकलेगी
इसी दौरान उपरोक्त घटना को लेकर आज राजपूत परिषद ने समस्त हरदा जिले के व्यापारियों से भी बंद की अपील की है आज राजपूत परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ता अपनी टीम के साथ व्यापारी प्रतिष्ठानों पर गए जहां उन्होंने कल शनिवार सभी को बंद की जानकारी दी और समर्थन करने की अपील की है
हमारी बात राजपूत परिषद के अध्यक्ष शंकर सिंह जी राजपूत लोलांगरा से हुई है उन्होंने कहा मेडिकल चिकित्सा जैसी अति आवश्यक सेवाएं जारी रखने का हम कह रहे हैं पर कल बड़ी मात्रा में हरदा जिला बंद रहेगा राजपूत छात्रावास में जो लाठीचार्ज हुआ है उसकी में निंदा करता हूं और जो अधिकारी इसमें शामिल है जो कर्मचारी इस कृत्य में शामिल है उन्हें बर्खास्त की करने की भी हम प्रशासन से मांग करते है

उल्लेखनीय है करणी सेना के साथ राजपूत परिषद को भी सर्व ब्राह्मण समाज का समर्थन पहले से ही है सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील तिवारी ने पहले ही कहा था हम राजपूत परिषद के सदैव साथ हैं और राजपूत छात्रावास में लाठी चार्ज की हम निंदा करते हैं
निर्दोष लोगो को प्रशासन निशाना ना बनाए राजपूत समाज हमारे लिए सदैव सम्मानीय है हम राजपूत परिषद के साथ खड़े है




