*स्कूल बसों की जाँच में सक्रिय हुई यातायात पुलिस – सुरक्षा मानकों को लेकर की गई सघन कार्यवाही*

स्कूल बसों की जाँच में सक्रिय हुई यातायात पुलिस – सुरक्षा मानकों को लेकर की गई सघन कार्यवाही
रिपोर्ट:,यश पांडे


हरदा में संचालित स्कूल बसों की सुरक्षा एवं मानक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री अमित मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान थाना प्रभारी सूबेदार उमेश ठाकुर एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा विभिन्न विद्यालयों से संचालित बसों की गहन जाँच की गई।
जाँच के दौरान स्कूल बसों के फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट, बीमा, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, स्पीड गवर्नर, आपातकालीन निकास तथा बच्चों की सुरक्षित बैठने की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया गया। कई बसों में सुरक्षा एवं दस्तावेज़ संबंधी प्रावधान पूरे पाए गए, वहीं जिन वाहनों में आवश्यक व्यवस्थाएँ अधूरी पाई गईं उन्हे प्रथम बार में शीघ्र ही पूर्ण करने की हिदायत दी गई साथ ही बस संचालकों को यह भी हिदायत दी गई कि विद्यालयीन बच्चों की सुरक्षा में कोई लापरवाही न बरती जाए तथा समय-समय पर सभी दस्तावेज़ अद्यतन रखे जाएँ। साथ ही, बसों में हमेशा अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स व निर्धारित संख्या में सहायक स्टाफ उपलब्ध होना चाहिए।




