Uncategorized

*परम पूज्यनीय श्री श्री 1008 अवधूत नर्मदानन्द बापजी का नर्मदा परिक्रमा में छीपाबड़ में भव्य स्वागत*……. *(देखे वीडियो)* *खिरकिया–छीपाबड़ में नर्मदा परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के सेवा भाव की परम पूज्यनीय श्री श्री 1008 अवधूत नर्मदानन्द बापजी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। गुरुजी ने इस सेवा को अत्यंत पुण्यकारी बताते हुए इसे श्रद्धालुओं का सौभाग्य कहा।*….. *(देखें वीडियो)*

 

 



परम पूज्यनीय श्री श्री 1008 अवधूत नर्मदानन्द बापजी का छीपाबड़ में भव्य स्वागत

रिपोर्ट:,यश पांडे

देखे वीडियो

 

खिरकिया/छीपाबड़।

 

परम पूज्यनीय श्री श्री 1008 अवधूत नर्मदानन्द बापजी, श्री श्री नजर निहाल आश्रम ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (म.प्र.) एवं नित्यानंद आश्रम मध्यप्रदेश–गुजरात के सान्निध्य में चल रही नर्मदा परिक्रमा के दौरान छीपाबड़ नगर में श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर बापजी ने नर्मदा परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की सेवा में लगे खिरकिया–छीपाबड़ नगरवासियों की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि नर्मदा सेवा एवं परिक्रमार्थियों की सेवा करना सौभाग्य की बात है और यह नगरवासियों की धार्मिक आस्था व सेवा भाव को दर्शाता है।

 

कार्यक्रम में समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से नगर परिषद पति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह खनूजा, वरिष्ठ भाजपा नेता पूनमचंद गुप्ता, शंकर सिंह खरवाडिया, विजय खरवाडिया, हरनाथ साध, पार्षद सुरेंद्र आठनेरे, राजू महिवाल, आनंद राजपूत, बंटी पंवार, कूड़ावा बबलू पंवार, भरत मक्कार, गजानंद विश्नोई ककरिया, राजदीप शर्मा, ओम देवराले सहित अनेक श्रद्धालु एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

नगरवासियों द्वारा किए गए इस भव्य स्वागत से वातावरण भक्तिमय एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया।





 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!