Uncategorized

*हर BLA-2 के घर तक पहुँचेगी कांग्रेस, गांव-गांव चलेगा जन-जागरण अभियान रचना जैन (पी सी सी सचिव)*…… ….. *सोनतलाई ब्लॉक से कांग्रेस का बड़ा ऐलान: हर BLA-2 तक पहुँच बनेगी प्राथमिकता*…… *गरीबों के अधिकारों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी कांग्रेस – रचना जैन*……. *मतदाता सूची से नाम कटने पर कांग्रेस का प्रहार, जन-जागरण अभियान का ऐलान* ….. *(देखे वीडियो)*

 

जिले में हर BLA-2 के घर तक पहुँचने का लक्ष्य – रचना जैन

रिपोर्ट:यश पांडे

देखे वीडियो

हरदा।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज सोनतलाई ब्लॉक के ग्राम गडरापुर दमामी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन साईं के नेतृत्व में किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं जिला प्रभारी श्रीमती रचना जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती रचना जैन ने कहा कि जिले में कांग्रेस का लक्ष्य हर BLA-2 के घर तक पहुँचने का है। उन्होंने ब्लॉक में BLA-2 कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर चर्चा भी की। श्रीमती जैन ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्पष्ट निर्देश हैं कि कांग्रेस पार्टी गांव-गांव जाकर आमजन की समस्याओं से रूबरू हो और उनके अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़े।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन साईं ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों के अधिकार छीनने का कार्य कर रही है। SIR प्रक्रिया के दौरान हजारों लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं, जिससे उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। अभी भी समय है कि ऐसे लोगों के नाम पुनः जुड़वाने के लिए अभियान चलाया जाए।

बैठक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के साथियों के साथ आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हजारों सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए, जिससे गरीबों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने प्रत्येक दो किलोमीटर पर स्कूल खोलने का निर्णय इसलिए लिया था ताकि गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ मध्याह्न भोजन भी मिल सके और उनका भरण-पोषण हो सके।

इसके साथ ही रोजगार गारंटी योजना के कानून में बदलाव कर गरीबों को गांव में काम से वंचित किया जा रहा है, जिससे उन्हें पलायन करना पड़े और भाजपा के उद्योगपति मित्रों को सस्ता श्रम उपलब्ध हो सके। यह सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है।

कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में गांव-गांव जन-जागरण अभियान चलाकर जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी।

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र बिश्नोई, अनिल बिश्नोई, राकेश बेनीवाल, भजन बेनीवाल, शरद पटेल, ब्रजमोहन सारण, सतीश खोड़, हरिशंकर पंवार, बरजोर ठाकुर, राधेश्याम ठाकुर, गोपाल ठाकुर, भूपेंद्र सारण सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में मकर संक्रांति का पर्व गरीबों के बीच मनाया गया।

मोहन साईं
अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी, हरदा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!