मध्य प्रदेश
*मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल और पूरे परिवार का पूर्व मंत्री कमल पटेल ने स्वागत किया*


मां नर्मदा परिक्रमा पर निकले सांसद गजेंद्र पटेल का हरदा में आत्मीय स्वागत
रिपोर्ट:यश पांडे
हरदा।
खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल जी अपने सह-परिवार एवं परिक्रमावासियों के साथ मां नर्मदा की पावन परिक्रमा करते हुए आज हरदा पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री कमल पटेल जी द्वारा उनका एवं उनके साथ आए समस्त परिवारजनों का आत्मीय स्वागत किया गया।


पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल जी ने सभी अतिथियों का शाल, श्रीफल, फूल-माला एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया तथा मां नर्मदा की इस पुण्य एवं आध्यात्मिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
उन्होंने कहा कि मां नर्मदा की कृपा से यह यात्रा सभी के लिए सुखद, मंगलमय एवं सफल हो।
इस अवसर पर श्रद्धा, आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं का सुंदर समन्वय देखने को मिला।




