मध्य प्रदेश
*सांगवा पहुँचे पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल*…. *राजपूत परिषद के संभाग अध्यक्ष बद्री पटेल की माताजी के निधन पर जताया शोक*


सांगवा पहुँचे पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल
राजपूत परिषद के संभाग अध्यक्ष बद्री पटेल की माताजी के निधन पर जताया शोक
रिपोर्ट:यश पांडे


सांगवामॉल (हरदा)।
पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल गत दिवस ग्राम सांगवामॉल पहुँचे, जहाँ उन्होंने वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजपूत परिषद के संभाग अध्यक्ष श्री बद्रीप्रसाद पटेल की पूज्य माताजी स्वर्गीय श्रीमती सीताबाई पटेल के देवलोकगमन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर श्री कमल पटेल ने स्व. श्री रामनाथ पटेल (मुन्ना पटेल), श्री पूनमसिंह पटेल, श्री दशरथसिंह पटेल (सरपंच) तथा श्रीमती रानू पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत खिरकिया की पूज्य सासू माँ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सीताबाई पटेल का जीवन सादगी, संस्कार और सेवा से परिपूर्ण रहा, जिसे समाज सदैव स्मरण रखेगा।




