मध्य प्रदेश

*ओवर ब्रिज के एलाइनमेंट एरिया में आ रहे क्षेत्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण निर्माण शुरू करने की तलाशी संभावनाएं*

ओवर ब्रिज के एलाइनमेंट एरिया में आ रहे क्षेत्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण — निर्माण शुरू करने की तलाशी संभावनाएं 

रिपोर्ट:,यश पांडे

खिरकिया ।  रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के संबंध में ब्रिज कॉरपोरेशन राजस्व विभाग और नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संभावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया ।  ब्रिज कारपोरेशन के एसडीओ गिरीश हिगवे ने बताया कि निजी भूमि के भू अर्जन की प्रक्रिया प्रोसीजर में है वही शासकीय भूमि का एरिया ब्रिज में आ रहा है उसका निरीक्षण किया गया है ।  एलाइनमेंट एरिया में आ रहे मंगलवारा बाजार जो की साप्ताहिक बाजार के रूप में लगता है उसका भी निरीक्षण किया गया । नगर परिषद की पाइपलाइन सप्लाई के बारे में भी इंजीनियर से जानकारी ली गई ।  वहीं अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी निकलकर सामने आई कि मंगलवारा बाजार को ट्रांसफर किया जाएगा वहीं अधूरे पड़े हुए बाजार को हटाने का काम भी किया जाएगा ।  टीन शेड हटाने , अधूरे पड़े ओटलों को हटाने का काम किया जाएगा ।  

मंगलवार बाजारा पहुंचे ब्रिज कॉरपोरेशन राजस्व और नगर परिषद के अधिकारी — रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण शुरू होने के आसार

खिरकिया के रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर मंगलवार को ब्रिज कॉरपोरेशन ,  राजस्व विभाग और नगर परिषद खिरकिया के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मंगलवारा बाजार पहुंचकर निर्माण शुरू किए जाने संबंधित संभावनाएं तलाशी । मिली जानकारी के अनुसार करीब 56 करोड रुपए के लागत वाले रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने के आसार है । इसके अंतर्गत अधूरे पड़े हुए मंगलवारा बाजार को डिस्मेंटल किया जाएगा ।  गौरतलब है कि रोजाना हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक और ग्रामीण शहर के बीचो-बीच स्थित रेलवे गेट ट्रेनों की आवाजावी चलते बंद होने की स्थिति में जाम की स्थिति में फंसते हैं और परेशान होते रहते है ब्रिज निर्माण से इस समस्या का स्थायी समाधान होगा । 

इनका कहना है —-

सप्ताह में एक दिन लगे सप्ताह में एक दिन लगने वाले मंगलवारा बाजार को शिफ्ट करने का काम किया जाएगा । नगर परिषद को निर्देश दिए गए हैं कि अधूरे पड़े हुए हैं बाजार को डिस्मेंटल करें ताकि संबंधित विभाग ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू करवा सके।

शिवांगी बघेल एसडीएम खिरकिया

———-

ब्रिज के एलाइनमेंट एरिया में आने वाले निजी भूमि की भू अर्जन कार्रवाई जारी है । जो शासकीय भूमि आ रही है उसका निरीक्षण किया गया है । 

गिरीश हिगवे , एसडीओ ब्रिज कारपोरेशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!