मध्य प्रदेश

*खिरकिया नगर हुआ गौरांवित:कपड़ा व्यापारी अनूप जैन के बेटे ऋषभ जैन ने पहले ही प्रयास ने चार्टड अकाउंट की परीक्षा उत्तीर्ण की* ………..।।।।। *पिता अनूप जैन ने ऋषभ की सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया*…. *पुणे में मल्टी नेशनल कंपनी में ऋषभ कर रहे है जॉब* *खिरकिया के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बने ऋषभ जैन*…. *ऋषभ के पिता अनूप जैन के मित्रो ने बताया अनूप जैन भी शुरू से मेघावी है शिक्षा प्रति है विशेष लगाव*


 

खिरकिया के ऋषभ जैन ने प्रथम प्रयास में सीए फाइनल उत्तीर्ण कर रचा इतिहास

रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया।
नगर के होनहार युवा ऋषभ जैन, पिता अनूप जैन एवं माता श्रीमती नैना जैन, ने सीए फाइनल परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण कर खिरकिया का नाम गौरवान्वित किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि से नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हर्ष और गर्व का माहौल है।

 

 

ऋषभ जैन के पिता अनूप जैन ने बताया कि ऋषभ ने पहले ही प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा वर्तमान में पुणे की एक प्रतिष्ठित इंटरनेशनल कंपनी में आकर्षक पैकेज पर कार्यरत हैं। हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) द्वारा उन्हें डिग्री प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

ऋषभ जैन की प्रारंभिक शिक्षा खिरकिया के सेंट जूडस स्कूल से हुई, जबकि कक्षा 12वीं तक की शिक्षा संस्कार स्कूल, हरदा से प्राप्त की। कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अध्ययन के बल पर उन्होंने यह महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया।

पिता अनूप जैन, जो पेशे से कपड़ा व्यापारी हैं, ने पुत्र की सफलता का श्रेय ऋषभ के सभी शिक्षकों, माता-पिता के आशीर्वाद एवं उसकी निरंतर मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि केवल उनके परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे खिरकिया नगर के लिए गर्व का विषय है।

अनूप जैन के मित्रो ने बताया अनूप जैन  मेघावी है ओर शुरू से शिक्षा के प्रति उनका लगाव है

ऋषभ की इस सफलता पर नगरवासियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां दीं और इसे खिरकिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।

वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह खनूजा ने कहा कि ऋषभ की सफलता से खिरकिया एवं ग्रामीण अंचल के युवाओं को नई प्रेरणा मिलेगी।

वरिष्ठ पत्रकार राजेश मेहता ने इस उपलब्धि का श्रेय ऋषभ के माता-पिता को देते हुए कहा कि पिता अनूप जैन व्यापार के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं तथा शिक्षा के प्रति उनका शुरू से विशेष लगाव रहा है।

वरिष्ठ समाजसेवी व्यापारी भरत हेडा ने कहा कि मजबूत नींव और अच्छे संस्कार ही व्यक्ति को ऊंचाइयों तक ले जाते हैं। ऋषभ की सफलता में उसकी प्रारंभिक शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

व्यापारी कमल नयन काबरा ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज पूरे खिरकिया का नाम रोशन हुआ है और उन्होंने ऋषभ के माता-पिता को शुभकामनाएं दीं।

ऋषभ के पिता अनूप जैन के परम मित्र एवं समाजसेवी सुनील नीलोसे ने भी ऋषभ की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

राजपूत परिषद के उपाध्यक्ष रेवाशंकर राजपूत ने कहा कि छोटे से कस्बे से शिक्षा प्राप्त कर इतनी बड़ी डिग्री हासिल करना अत्यंत सराहनीय है, जिससे सभी वर्गों के युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

ऋषभ जैन की यह उपलब्धि खिरकिया के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!