धर्ममध्य प्रदेश

*संस्कार और साधना का संगम: स्कूल में जैन साध्वियों का मंगल प्रवेश, व्यसन मुक्ति का संदेश*… *(देखे वीडियो)* …….. *हाथ जोड़ो–गुस्सा छोड़ो” का नारा बना सियॉन_रे इंटरनेशनल स्कूल में जैन साध्वियों का प्रेरणादायी प्रवचन* … *(देखे वीडियो)*……….. ……. *जैन साध्वियों के मंगल प्रवेश से गूंजा सीओरे स्कूल परिसर बच्चों ने अपनाया शाकाहार व अहिंसा का मार्ग* ……. *संस्कारों की पाठशाला बना सीओरे इंटरनेशनल स्कूल, जैन साध्वियों ने दिया जीवन निर्माण का संदेश*

 

संस्कार और साधना का संगम: सीओरे इंटरनेशनल स्कूल में जैन साध्वियों का मंगल प्रवेश, व्यसन मुक्ति का संदेश…

 

जैन साध्वियों के मंगल प्रवेश से गूंजा सीओरे स्कूल परिसर बच्चों ने अपनाया शाकाहार व अहिंसा का मार्ग

 

बच्चे मन के सच्चे सीओरे इंटरनेशनल स्कूल में जैन साध्वियों का भव्य मंगल प्रवेश

रिपोर्ट:यश पांडे

देखे वीडियो

 

 

 

 

 

रिपोर्ट:,यश पांडे

जन-जन की श्रद्धेय जैन साध्वी प्रेक्षा श्री जी म.सा. एवं साध्वी प्रणीति श्री जी म.सा. का सोमवार को सीओरे – सियॉन-रे इंटरनेशनल स्कूल, छीपाबड़ में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा और संस्कारों से ओत-प्रोत नजर आया।

मंगल प्रवेश के उपरांत आयोजित प्रवचन शाला में साध्वी प्रेक्षा श्री जी म.सा. ने विद्यार्थियों को व्यसन मुक्ति, आजीवन शाकाहार, माता-पिता व गुरुजनों की आज्ञा पालन, नारी सम्मान तथा “हाथ जोड़ो–गुस्सा छोड़ो” जैसे जीवनोपयोगी संदेशों के माध्यम से प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शुद्ध आहार से शुद्ध विचार और शुद्ध विचार से श्रेष्ठ जीवन का निर्माण होता है।
साध्वी जी ने भगवान महावीर स्वामी के महान सिद्धांत “जियो और जीने दो” को सरल शब्दों में समझाते हुए बच्चों को अहिंसा, करुणा और सह-अस्तित्व का महत्व बताया। इस दौरान विद्यार्थियों को आजीवन शाकाहार एवं व्यसन मुक्ति का संकल्प भी दिलवाया गया।

प्रवचन के दौरान बच्चों ने पूर्ण एकाग्रता और ऊर्जा के साथ जैन वाणी को सुना तथा जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। साध्वी जी द्वारा विद्यालय को विशेष मंत्र “बच्चे मन के सच्चे” तथा नारा “हाथ जोड़ो–गुस्सा छोड़ो” प्रदान किया गया, जिसे बच्चों ने उत्साहपूर्वक दोहराया। कार्यक्रम में भगवान महावीर स्वामी का दिव्य संदेश जियो और जीने दो एवं नवकार महामंत्र का सामूहिक उच्चारण भी किया गया।
इस अवसर पर शाला के संस्थापक जयसिंह राजपूत,वीरेंद्र राजपूत, प्राचार्य अमित भार्गव, उपप्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित 700 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे वीर भ्राता उत्साही कार्यकर्ता आशीष समदड़िया ने जन जन के जैन संतों की रीति नीति से सभी को परिचय करवाया बताया कि श्री प्रणति श्री जी म.सा. जो कि छिपवाड़ की बेटी है आज आपके ग्राम में साध्वी के रूप में आई है अवसर का लाभ लेवे हमे सेंटा के नहीं संतो के समीप आना चाहिए।श्री श्वेतांबर जैन समाज के हेमचंद भंडारी, सुगन भंडारी,निर्मल विनायक,महेंद्र रांका,वीर माता सुषमा समदड़िया,समता महिला मंडल अध्यक्ष रत्ना समदड़िया मंत्री विमला रांका, स्मिता रांका, प्रियंका भंडारी,सौमी सांड,कान्हा सांड,युवा पत्रकार यश पांडे छिंदवाड़ा से पधारे विराज, नयश्री – आदित्य नाहर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बच्चों को प्रभावना वितरण का लाभ उज्जैन से पधारी बालिक स्वरा वरुण श्री माल परिवार ने लिया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य अमित भार्गव ने साध्वी प्रेक्षा श्री जी म.सा., साध्वी प्रणीति श्री जी म.सा.के पधारने पर कृतज्ञता भाव प्रकट करते हुए समस्त पधारे अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय परिवार ने साध्वियों से आशीर्वाद प्राप्त कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।

दिनांक 30/12/2025 को प्रवचन गंगाविशनजी मुनीमजी के निवास छिपावाड़ गांधी चौक पर रहेंगे। सभी दर्शन, सानिध्य एवं प्रवचन का लाभ लेवे जी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!