*कमल युवा खेल महोत्सव से हरदा के युवाओं को मिलेगा नया मंच*….. *पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने की अधिक से अधिक खिलाड़ियों से जुड़ने की अपील की*….. *(देखे वीडियो)*….. *सभी नागरिकों के सम्मान में कमल युवा खेल महोत्सव में हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा:कमल पटेल*…. *(देखे वीडियो)*





*कमल युवा खेल महोत्सव कल से, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा*
रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो
हरदा।
कमल स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में गुरुवार से नेहरू स्टेडियम में कमल युवा खेल महोत्सव का शुभारंभ होगा। महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी, जो आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगा।


पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खेल महोत्सव में 28 खेल विधाओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट सहित अन्य खेल शामिल हैं। प्रतियोगिताओं में हरदा, टिमरनी, खिरकिया सहित जिले व आसपास के क्षेत्रों के लगभग 5000 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिताएं ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक आयोजित की जाएंगी।

25 दिसंबर को दोपहर 1 बजे खिलाड़ियों का एकत्रीकरण होगा, जबकि 2 बजे भव्य मार्च पास्ट निकलेगा। मार्च पास्ट नर्मदापुरम धर्मशाला से बैंड-बाजे के साथ प्रारंभ होकर खेड़ीपुरा, घंटाघर, चांडक चौराहा, टैंक चौराहा, परशुराम चौक होते हुए काली माता मंदिर मार्ग से नेहरू स्टेडियम पहुंचेगा।
आयोजकों के अनुसार, यह महोत्सव युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।










