*आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत बाबरी मस्जिद और मुस्लिम समाज को लेकर बंगाल के अधिवेशन में बोले* ….. *(देखे वीडियो)* *भाजपा ओर संघ के रिश्तों को लेकर बोले संघ प्रमुख*…. *(देखे वीडियो)* ……… *लीव इन रिलेशन शिप की प्रथा पर भी बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत देखे वीडियो*





बंगाल अधिवेशन में संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
बाबरी मस्जिद, मुस्लिम समाज, भाजपा-संघ के रिश्ते और लिव-इन रिलेशनशिप पर खुलकर बोले**
रिपोर्ट:यश पांडे

कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने पश्चिम बंगाल में आयोजित संघ के अधिवेशन के दौरान देश के सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक विषयों पर अहम विचार रखे। उनके बयान बाबरी मस्जिद, मुस्लिम समाज, भाजपा-संघ के रिश्ते को लेकर भी बोले संघ प्रमुख
बाबरी मस्जिद और मुस्लिम समाज पर बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत
देखे वीडियो
संघ प्रमुख ने कहा कि भारत का समाज मूल रूप से सहिष्णुता और समन्वय पर आधारित रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाबरी मस्जिद के पुनः निर्माण के मुद्दे से राजनैतिक हवा मिलेगी और हिन्दू मुस्लिम की बीच की खाई भी बढ़ेगी इसकी आवश्यकता नहीं है। मुस्लिम समाज को लेकर उन्होंने कहा कि यह देश सभी का है और सभी भारतीयों की साझा जिम्मेदारी है कि समाज में आपसी विश्वास और भाईचारे को मजबूत किया जाए।
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अतीत के विवादों को बार-बार उखाड़ने के बजाय समाज को आगे बढ़ने की दिशा में सोचना चाहिए।
भाजपा और संघ के रिश्ते पर दिया स्पष्ट संदेश
देखे वीडियो
भाजपा और संघ के संबंधों को लेकर मोहन भागवत ने कहा कि RSS एक सांस्कृतिक संगठन है, जबकि भाजपा एक राजनीतिक दल है।
उन्होंने समझाया कि दोनों की भूमिकाएं अलग-अलग हैं। संघ किसी राजनीतिक दल को निर्देश नहीं देता, बल्कि समाज में राष्ट्रहित की सोच विकसित करने का कार्य करता है।
संघ प्रमुख ने अपने साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भी नाम लिया
लिव-इन रिलेशनशिप पर जताई चिंता
देखे वीडियो
संघ प्रमुख ने लिव-इन रिलेशनशिप की बढ़ती प्रवृत्ति पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था समाज और परिवार की पारंपरिक संरचना को कमजोर करती है।
भागवत ने कहा कि परिवार भारतीय समाज की मूल इकाई है और ऐसी व्यवस्थाएं सामाजिक अस्थिरता को जन्म दे सकती हैं।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे आधुनिकता के साथ-साथ भारतीय संस्कारों और सामाजिक जिम्मेदारियों को भी समझें।
वीडियो हुआ वायरल
मोहन भागवत के ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और उनके भाषण का वीडियो व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है, जिस पर राजनीतिक और सामाजिक चर्चाएं भी है










