*सूर्योदय ग्लोबल एकेडमी के विद्यार्थियों का दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण भोपाल*

सूर्योदय ग्लोबल एकेडमी के विद्यार्थियों का दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण भोपाल
रिपोर्ट:यश पांडे

जिले के श्रेष्ठतम व प्रतिष्ठित विद्यालय सूर्योदय ग्लोबल अकैडमी के छात्रों ने हाल ही में दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। जिसमें विद्यालय के कक्षा दो से 8 वीं तक के छात्र शामिल रहे। इस भ्रमण का उद्देश से विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यवहारिक एवं अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करना था।
यात्रा की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोनाली पारे के नेतृत्व में विद्यालय परिसर से हुई। भोपाल पहुंच कर पहले ही दिन उत्साह एवं प्रसन्नतापूर्वक सही छात्रों ने भोजपुर, शौर्य स्मारक ,तथा पीपुल्स मॉल का भ्रमण किया। यहां के आधुनिक एवं ऐतिहासिक स्थल के माध्यम से विद्यार्थियों को ऐतिहासिक ,देशभक्ति एवं सामाजिक जीवन की महत्वपूर्ण जानकारी मिली।
दूसरे दिन विद्यार्थियों ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय का भ्रमण किया। जहां उन्होंने विभिन्न जनजातियों की संस्कृति रहन- सहन एवं पारंपरिक जीवन शैली को नजदीक से देखा। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने साइंस सेंटर का भ्रमण किया। जहां विज्ञान से जुड़े मॉडल प्रयोग एवं गतिविधियां देख कर विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा का विकास हुआ।
अंत में विद्यार्थियों ने रोपवे की सवारी का आनंद लिया जो इस यात्रा का विशेष आकर्षण रहा। यह शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, रोचक ,और अविस्मरणीय रहा। यात्रा के दौरान एवं भ्रमण करते समय सभी विद्यार्थियों में प्रसन्नता एवं उत्साह का माहौल रहा शिक्षकों के शतत देखरेख एवं विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से यात्रा सुखद एवं सुरक्षित रूप से सफलतापूर्वक संपन्न हुई।




