*पुल और पक्की सड़क से खुले विकास के द्वार, 125 गांवों को मिलेगा सीधा संपर्क*…. *प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बदलेगी तस्वीर, कितनी नदी पर पुल से जुड़ेगा वनांचल*………. *जनपद अध्यक्ष रानू दशरथ पटेल ने कहा पक्की सड़क ओर ब्रिज निर्माण से यातायात सुलभ होगा ग्रामीण जीवन को मिलेगी नई दिशा*……





रिपोर्ट:यश पांडे

ग्राम सांगवा की कितनी नदी पर बनने वाला पुल क्षेत्र के विकास की नई राह खोलेगा। इस पुल के निर्माण से लगभग 125 वन ग्रामों को सीधा संपर्क मिलेगा, जिससे आवागमन आसान होगा और ग्रामीणों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।
ब्रिज की लागत 3 करोड़ है और अप्रोच रोड डेढ़ करोड़ का है कुल मिलाकर आदिवासी वनांचल में 4.5 करोड़ की लागत के विकास कार्य हो रहे है जिससे ग्रामीण जीवन ने खुशहाली और विकास होगा
यह महत्वपूर्ण विकास कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किया जा रहा है, जिससे दूरस्थ और वनांचल क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रानू दशरथ पटेल ने कहा कि पक्की सड़क और पुल के निर्माण से न केवल यातायात सुलभ होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इससे ग्रामीण जीवन को एक नई दिशा और गति मिलेगी।










