*10 साल के बच्चे की आँखों के सामने किसान की निर्मम हत्या*…… *जमीन विवाद में खूनी संघर्ष दो आरोपी गिरफ्तार पत्नी गंभीर, परिजनों ने फांसी की मांग की*





10 साल के बच्चे की आँखों के सामने किसान की निर्मम हत्या
जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, दो आरोपी गिरफ्तार — पत्नी गंभीर, परिजनों ने फांसी की मांग की
रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया। हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के लोनी गांव में ज़मीन विवाद ने सोमवार शाम खूनी रूप ले लिया, जिसमें गांव के 50 वर्षीय किसान शिवनारायण चौहान की कुल्हाड़ी और दराती से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमले में उनकी पत्नी राधा गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सबसे दर्दनाक बात यह रही कि पूरी वारदात किसान के 10 वर्षीय बेटे शिवम की आँखों के सामने हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी करण सिंह और उसकी बहू मनीषा को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना ऐसे हुई…
बताया गया कि शिवनारायण अपने परिवार के साथ खेत पर पूजा के बाद लौट रहे थे। रास्ते में पुरानी ज़मीन विवाद को लेकर करण सिंह और उसके परिवार ने अचानक हमला कर दिया। शिवम ने पुलिस को बताया कि पहले पिता को लाठियों से मारा गया, फिर कुल्हाड़ी–दराती से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। पिता को घायल देखते ही उनकी मां उसे बचाने दौड़ीं, लेकिन आरोपी महिला मनीषा ने उन पर भी हमला कर दिया।
हमले की सूचना के बाद भी ग्रामीणों द्वारा किसी ने भी मौके पर पहुंचकर मदद नहीं की।
आक्रोश: बुलडोजर और फांसी की मांग
घटना के बाद मृतक किसान के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में लोगों ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने और उन्हें फांसी देने की मांग की। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति शांत कराई।
पीड़ित परिवार के सदस्यों ने एसडीएम और एसडीओपी से आर्थिक सहायता और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।
पुलिस का पक्ष
छीपाबड़ पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
एसडीओपी खिरकिया रॉबर्ट गिरवाल ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।










