*खिरकिया में कांग्रेस की रणनीतिक बैठक संपन्न, SIR अभियान को युद्धस्तर पर चलाने का संकल्प*





*खिरकिया में कांग्रेस की रणनीतिक बैठक संपन्न, SIR अभियान को युद्धस्तर पर चलाने का संकल्प*
रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया। चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान को प्रभावी बनाने एवं हर स्तर पर मजबूती से काम करने के उद्देश्य से आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी खिरकिया के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक स्थानीय राजपूत छात्रावास के नवीन भवन में संपन्न हुई, जिसमें खिरकिया ब्लॉक के लिए कांग्रेस द्वारा नियुक्त बीएलओ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह बैठक हरदा जिला प्रभारी श्रीमती रचना जैन के निर्देश पर आयोजित की गई थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए SIR अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए भाजपा के वोट कटाने के मंसूबों को विफल करना है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन साईं ने आरोप लगाया कि भाजपा SIR प्रक्रिया के माध्यम से कांग्रेस समर्थक SC, ST एवं अल्पसंख्यक वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटवाने का प्रयास कर रही है, इसलिए कार्यकर्ताओं को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार ने बूथ मैनेजमेंट को मजबूत करने के सुझाव दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बद्री पटेल, सूरज सिंह राजपूत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष कोठारी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनुरूप बायवार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रानू दशरथ पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सोलंकी, मलखान सिंह इरलावत एवं किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मयाराम यादव ने भी बैठक को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष कोठारी को SIR अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर अभिषेक राजपूत (सांगवा) का भी अभिनंदन किया गया
इस अवसर पर सुगनचंद भंडारी, दशरथ पटेल, भगवान वासले, गोविंद देवड़ा, प्रवीण पाटिल, देवेंद्र राजपूत, कमलेश राजपूत,बंटी वर्मा,सुनील राजपूत, दुर्गेश राजपूत, लालू राजपूत, आनंद दरगड़, मुकेश तोमर, कैलाश सरपंच, श्रवण, महेश रघुवंशी, पूनम सेज़कर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राकेश पाराशर द्वारा किया गया तथा अंत में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सोलंकी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त










