मध्य प्रदेश

*शहीद ईलाप सिंह उद्वहन सिंचाई परियोजना की शुरुआत ग्राम सोनतलाई से हुई*……. *(देखे वीडियो)* ….. *ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन:कमल पटेल*……. *एक लाभ हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित जिले के 118 गांवों को मिलेगा लाभ प्रदेश में पूर्णतः सिंचित होने गौरव हरदा जिले को*…… ..*(देखे वीडियो)* *इस उपलब्धि का पूरा श्रेय हरदा जिले की जनता को मेरा संकल्प आज पूरा हुआ: कमल पटेल (पूर्व कृषि मंत्री)*… *(देखे वीडियो)*

पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के भागीरथ प्रयासों से हरदा जिला बना प्रदेश का शत-प्रतिशत सिंचित जिला

शहीद इलापसिंह उद्वहन सिंचाई परियोजना का शुभारंभ

रिपोर्ट:यश पांडे

 

देखे वीडियो

 हरदा जिले के विकास इतिहास में 27 नवंबर 2025 एक मील का पत्थर बनकर दर्ज हो गया, जब वर्षों से लंबित शहीद इलापसिंह उद्वहन सिंचाई परियोजना का कार्य औपचारिक रूप से प्रारंभ कर दिया गया। परियोजना की शुरुआत के साथ ही किसानों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने इसे हरदा की कृषि अर्थव्यवस्था में अब तक का सबसे बड़ा परिवर्तनकारी कदम बताया।

हरदा के प्राकृतिक सौंदर्य पर शानदार गीत की प्रस्तुति

देखे वीडियो

 

कृषि विभाग के मुताबिक, परियोजना के माध्यम से जिले के 118 गांवों के हजारों किसान सीधे लाभान्वित होंगे। अब तक नहरों से सिंचाई से वंचित 26,890 हेक्टेयर आउट कमान क्षेत्र इस योजना से जुड़ गया है। इसके साथ ही जिले का लगभग 40,000 हेक्टेयर (करीब 1 लाख एकड़) कृषि क्षेत्र पूर्ण रूप से सिंचाई सुविधा से आच्छादित हो सकेगा।

इस उपलब्धि के साथ हरदा मध्य प्रदेश का पहला पूर्णतः सिंचित जिला बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। किसान इसे उत्पादन क्षमता बढ़ाने, जोखिम कम करने और आय में वृद्धि की दिशा में ऐतिहासिक कदम मान रहे हैं।

शुभारंभ अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा—
“हरदा अब मध्य प्रदेश का पहला ऐसा जिला बनने जा रहा है, जो पूरी तरह सिंचित जिला कहलाएगा। यह सिर्फ एक परियोजना नहीं, बल्कि आने वाले वर्षों में जिले की कृषि अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक प्रयास है।”

स्थानीय किसानों और जनप्रतिनिधियों ने इसे केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। कार्यक्रम में हरदा–बैतूल सांसद दुर्गादास उइके, भाजपा पदाधिकारी, बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

परियोजना के लागू होने से हरदा जिले की कृषि अब बारिश पर निर्भर नहीं रहेगी। स्थायी और निरंतर सिंचाई मिलने से खेती अधिक सुरक्षित, टिकाऊ और लाभकारी बनेगी।

शहीद इलापसिंह उद्वहन सिंचाई परियोजना हरदा के किसानों के जीवन में समृद्धि का नया अध्याय खोलते हुए जिले के सर्वांगीण विकास को और गति देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!