Uncategorized
*स्व. अभिराज सिंह राजपूत की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होगा*





*स्व. अभिराज सिंह राजपूत की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होगा*
रिपोर्ट:यश पांडे

30 नवंबर को नगर के युवा स्व अभिराज सिंह राजपूत की स्मृति में श्री ठाकुर जी परिवार एवं समस्त सामाजिक संगठन जय महाराणा रक्त समूह भारत के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जाएगा आयोजन समिति के गोविंदा तापड़िया द्वारा यह बताया गया है शिविर का दूसरा वर्ष है विगत वर्ष भी सबसे ज्यादा संख्या में दान दाताओं ने रक्त दान किया था इस वर्ष भी समिति के सदस्यों के द्वारा सभी सामाजिक संगठनों एवं महाविद्यालय ओर ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष महिलाएं एवं युवाओं से अधिक से अधिक रक्त दान करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से एवं प्रत्यक्ष रूप से भी संपर्क किया जा रहा है










