*1 गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा के पूर्व अध्यक्ष का हुआ निधन।*… *2 श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आज आयोजित किया ।*… *3 श्री अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ बीकानेर द्वारा परिजनों को सांत्वना देते हुए शोक संदेश पत्र प्रदान किया।*

1 गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा के पूर्व अध्यक्ष का हुआ निधन।
2 श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आज आयोजित किया ।
3 श्री अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ बीकानेर द्वारा परिजनों को सांत्वना देते हुए शोक संदेश पत्र प्रदान किया।
रिपोर्ट:यश पांडे
/

चारूवा खिरकिया:- क्षेत्र के अति प्राचीन एवं गौरवशाली गुप्तेश्वर मंदिर की नैतिकता एवं प्रामाणिकता के साथ 14 वर्षों तक निर्विवाद अध्यक्ष पद की शोभा बढ़ाने वाले श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ चारुवा के संरक्षक, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी ,परोपकार एवं जीव दया का भाव रखने वाले जिन्होंने किराना व्यापार में पारदर्शी कार्य के माध्यम से सभी का दिल जीता, । क्षेत्र के लोग आपको कल्लू सेठ एवं पप्पाजी के उपनाम से जानते थे।आपकी उम्र 90 बर्ष की थी । आपकी गुरु नाना ,गुरु राम के प्रति एवं साथ ही आज्ञा में विचरण करने वाले पंच महाव्रत धारियों के प्रति प्रगाढ़ श्रद्धा रही थी। आपकी भावना का ध्यान रखते हुए आपकी विनती पर पूर्व आचार्य श्री रामलालजी म.सा. ने दो चातुर्मास प्रदान किए थे।आप बड़ी बेटी उज्जवला रांका जबलपुर, मंजली बेटी राजकुमारी दर्डा जलगांव, जय श्री बोडाना इंदौर , बेटा संदेश ,पुत्रवधु शीतल एवं पौत्री– नाहर पौत्री लब्धी नाहर सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गए ।आज उठावना के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में डॉक्टर नरेंद्र जैन खंडवा,राजेंद्र नाहर इंदौर, किरण बोहरा जलगांव,बद्रीप्रसाद पटेल,आशीष समदड़िया खिरकिया ने अपने भाव, श्रद्धासुमन प्रेषित किए।अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ की और से दिवंगत आत्मा के सेवा कार्यों एवं संघ के प्रति समर्पण भावों के प्रति परिजनों को शोक संदेश पत्र प्रेषित किया जिसका वाचन रितेश रांका खिरकिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर पनराज जैन, सुगन भंडारी, सुरेश बाफना,पंकज भंडारी, मोहन सोनी आदि संघ सदस्यों द्वारा पारिवारिक जनों को शोक संदेश पत्र प्रदान किया गया चारूवा,खिरकिया श्री संघ सदस्यों सहित क्षेत्र वासी,ग्रामवासी एवं परिजन रिश्तेदार – उपस्थित रहे।




