*एम वाय अस्पताल, इंदौर में एक्सपायरी डेट की बोतल लगाए जाने का मामला सामने आया*…. *(देखे वीडियो)* *युवक ने एम वाय अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप*…. *कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ये अपराध क्षमा योग्य नहीं कार्रवाई होनी चाहिए* …..*(देखे वीडियो)*





एम वाय अस्पताल, इंदौर में एक्सपायरी डेट की बोतल लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया
रिपोर्ट:यश पांडे

युवक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया पत्नी को एक्सपायरी डेट की बोतल चढ़ाई गई
देखे वीडियो
नगरीय प्रशाशन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
देखे वीडियो
इंदौर। एम वाय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक महिला मरीज को एक्सपायरी डेट की दवा की बोतल लगाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। महिला के पति सागर सिंह ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया और बताया कि उनकी पत्नी को 12 नवंबर को पेट में गंदा पानी जमा होने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान नर्स द्वारा लगाई जा रही बोतल पर उन्होंने अगस्त 2025 तक की एक्सपायरी डेट देखी, जिसके बाद उन्होंने स्टाफ को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही नर्स ने वह बोतल तुरंत हटाकर दूसरी बोतल लगा दी।
मामले के सामने आते ही अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने बताया कि एक्सपायरी डेट की दवाइयों का उपयोग अस्पताल में पूर्णतः प्रतिबंधित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नर्स ने बोतल स्टैंड पर लगाते समय ही एक्सपायरी डेट देखकर उसे तुरंत बदल दिया था। किसी ने उस दौरान वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
अधीक्षक ने कहा कि स्टोर में भी जांच कर ली गई है और एक्सपायरी दवाओं का कोई स्टॉक नहीं पाया गया है। घटना की जांच हेतु समिति गठित कर दी गई है और सरकार के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिलाधीश को दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे।










