*साध्वियों का छीपाबड़ से मांदला के लिए बिहार हुआ*






साध्वियों का छीपाबड़ से मांदला के लिए बिहार हुआ।
रिपोर्ट:,यश पांडे


देखे वीडियो
खिरकिया/छीपाबड़ : आज दिनांक 15/11/25 को सुबह लगभग सात बजे साध्वी प्रज्ञा श्री जी महाराज साहब ठाणा 4 गंगाबिशन जरखडिया के निवास गांधी चौक छीपाबड़ से लगभग 8 किलोमीटर का विहार कर रामचंद्र आमें के निवास मुहालकला पधारे। वहां प्रार्थना पश्चात श्री प्रेक्षा श्री जी महाराज साहब द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से मेडिटेशन कराया गया। तत्पश्चात लगभग 4 बजे महाराज साहब विहार कर ग्राम मांदला मे शिवनारायण सारन के निवास पर रात्रि विश्राम के लिए रूकना हुआ ।इसके पूर्व गंगा बिशन जरखरडिया का उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए श्री श्वेताम्बर श्री संघ खिरकिया द्वारा माला एवं उपहार प्रदान कर आत्मीय अभिनंदन किया गया। मांदला में म.सा. के दर्शन सानिध्य का लाभ राजेश सांखला एवं परिवार द्वारा (धमतरी छत्तीसगढ़) इस अवसर पर कालधड़, पिपल्या,मुहाल,हरदा,धमतरी,खिरकिया आदि के श्रावक- श्राविकाएं एवं श्रद्धाशील गुरुभक्त उपस्थित थे।
रविवार को मांदला वारंगी,कांकरिया होते हुए रात्रि विश्राम मसनगांव की संभावना रहेगी।









