*प्रभु महावीर का दीक्षा कल्याणक महोत्सव संयम दिवस के रूप में मनाया जायेगा*





प्रभु महावीर का दीक्षा कल्याणक महोत्सव संयम दिवस के रूप में मनाया जायेगा ।
रिपोर्ट:यश पांडे

देखे वीडियो
आचार्य भगवन 1008 श्री रामलालजी म.सा. की प्रेरणा से साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी म. सा. ठाणा 4 के सानिध्य में।
श्री साधुमार्गी जैन संघ के आव्हान पर प्रभु महावीर का दिक्षा कल्याणक महोत्सव दि.14 नवम्बर 2025 को संयम दिवस के रूप में पूरे देश में श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया के तत्वाधान में मनाया जायेगा।
संयम दिवस, तप-त्याग, सामयिक- आराधना एवं प्रभु भक्ति द्वारा मनाया जायेगा। इस आयोजन हेतु दिनांक 14 नवंबर 2025
स्थान गंगा विशन मुनीम के निवास गांधी चौक छीपाबड़
समय 8:45 बजे से 10:15 बजे तक 2 सामयिक की आराधना के साथ प्रभु भक्ति करने का निश्चय किया है। कार्यक्रम में वीर परिवार का सम्मान किया जायेगा एवं भगवान महावीर के संयम की अनुमोदना में तप-त्याग के प्रत्याख्यान किये जायेंगें।यह जानकारी अशोक भंडारी. सुगन भंडारी. हरक चंद सांड ने प्रदान करते हुए श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि संयम दिवस के कार्यक्रम में पधारकर भगवान महावीर के दीक्षा कल्याणक को श्रद्धा एवं उत्साह के मनाये।










