*थाना छीपाबड द्वारा अपहरण के प्रकरण में नाबालिक बालिका को दस्तयाब एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया*

–



थाना छीपाबड जिला हरदा
दिनांक-03.11.2025
थाना छीपाबड द्वारा अपहरण के प्रकरण में नाबालिक बालिका को दस्तयाब एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
रिपोर्ट:यश पांडे

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शशांक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय अनुभाग खिरकिया श्री रावर्ट गिरवाल के निर्देषन में थाना प्रभारी छीपाबड श्री संतोष सिंह चौहान के मार्गदर्शन, में थाना छीपाबड से मुस्कान अभियान के अंतर्गत नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाब हेतु थाना छीपाबड में टीम का गठन किया गया।
जो टीम के द्वारा थाना छीपाबड में दिनांक 24.10.25 को फरियादिया द्वारा रिपोर्ट किया कि फरियादिया की नाबालिक बालिका को मोरगढी बाजार से कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। जिस पर थाना छीपाबड में अपराध क्रमांक 460/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान अपहृता बालिका को दिनांक 02.11.25 को दस्तयाब किया गया एवं आरोपी सुनील पिता लालसिंह कोरकू उम्र 21 साल निवासी दीपगांवकला सिराली जिला हरदा को दिनांक 03.11.25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेष कर जिला जेल हरदा निरूद्ध किया गया है।
आरोपी – सुनील पिता लालसिंह कोरकू उम्र 21 साल निवासी दीपगांवकला सिराली जिला हरदा।
महत्वपूर्ण भूमिका-थाना प्रभारी निरी. संतोष सिंह चौहान, उनि. माया सल्लाम, सउनि. के.के. दीक्षित, प्र.आर. 29 सईद खान, आर. 361 सुनील शर्मा, आर. 376 सौरव राजपूत एवं थाना स्टाफ छीपाबड की रही।









