मध्य प्रदेश
*सीएम हेल्पलाइन की शिकायत में उत्कृष्ट निराकरण के लिए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच पी सिंह को सम्मानित है*

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत में उत्कृष्ट निराकरण के लिए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच पी सिंह को सम्मानित है
हरदा, दिनांक — 28 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट:यश पांडे

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के प्रभावी एवं समयबद्ध निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. सिंह एवं उनकी टीम द्वारा नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया है, जिससे आमजन का शासन के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसी तरह जनसेवा के कार्य में सक्रिय रहने की प्रेरणा दी।




