*सर्व भारतीय हिन्दू बंगाली संगठन द्वारा भव्य काली पूजा का आयोजन*….. *मां काली की हुई भव्य आरती जयकारों से गूंजा माहौल श्रद्धालुओं ने किए दर्शन*.. ..*देखे वीडियो* —

सर्व भारतीय हिन्दू बंगाली संगठन द्वारा भव्य काली पूजा का आयोजन, दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
रिपोर्ट:यश पांडे


खिरकिया/हरदा। सर्व भारतीय हिन्दू बंगाली संगठन के तत्वावधान में इस वर्ष भव्य काली पूजा महोत्सव का आयोजन खिरकिया में प्रगति स्कूल के पास किया गया। मां काली की सुंदर सजीव प्रतिमा, भव्य सजावट, आकर्षक विद्युत सज्जा और मां के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा।
देखे वीडियो

सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। पूजा-अर्चना, आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजन स्थल भक्तिभाव से सराबोर रहा।
संगठन के पदाधिकारियों ने ओर बंगाली समाज के अध्यक्ष डॉक्टर आलोक हीरा ने बताया कि काली पूजा बंगाली समाज का प्रमुख पर्व है, जो दीपावली पर विशेष रूप से उत्साह से मनाया जाता है। यह पांच दिवसीय कार्यक्रम है कल मा भगवती की प्रतिमा का चारूवा गुप्तेश्वर नदी में विसर्जन होगा इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और हम सभी माता काली से देश-प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।




