*आज मुख्यमंत्री निवास पर होगा किसान आभार सम्मेलन का आयोजन* *मुख्यमंत्री भावांतर योजना के माध्यम से किसानों को प्रदान कर रहे आर्थिक संबल*

आज मुख्यमंत्री निवास पर होगा किसान आभार सम्मेलन का आयोजन
मुख्यमंत्री भावांतर योजना के माध्यम से किसानों को प्रदान कर रहे आर्थिक संबल

नर्मदापुरम जनता कार्यालय में शुक्रवार को लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने किसानों को उनकी सोयाबीन फसल का न्यूतनम समर्थन मूल्य देने के लिए भावांतर योजना को प्राथमिकता के साथ लागू की है, जिसका उद्देश्य किसानों को भावांतर योजना के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य, मंडी मॉडल भाव एवं दोनों के बीच की अंतर की राशि का भुगतान किया जा सके।
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल जी सहित प्रदेश भर से किसान प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। इस किसान आभार सम्मेलन का उद्देश्य सोयाबीन भावांतर योजना के संबंध में किसानों से चर्चा करना है। जिससे किसान भावांतर योजना का लाभ उठा सकें। सरकार ने किसानों के हित में इस योजना को लागू की है। भावांतर योजना के माध्यम से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त होगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “आत्मनिर्भर भारत” और “समृद्ध किसान समृद्ध राष्ट्र” के संकल्प को साकार करने की दिशा में मध्यप्रदेश सरकार की यह योजना एक मील का पत्थर सिद्ध हो रही है। भावांतर योजना के कारण किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है और बाजार के उतार-चढ़ाव से होने वाले नुकसान से उन्हें राहत मिली है। इस योजना ने- किसानों की उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम पर बिकने से बचाया है।




