*खंडवा–नर्मदापुरम हाईवे की बदहाल सड़क ने बनाया जीवन दूभर, युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र राजपूत ने बांटे मास्क – प्रशासन को चेताया*

*खंडवा–नर्मदापुरम हाईवे की बदहाल सड़क ने बनाया जीवन दूभर, युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र राजपूत ने बांटे मास्क – प्रशासन को चेताया*
रिपोर्ट:यश पांडे

खंडवा–नर्मदापुरम हाईवे की खस्ता हालत अब स्थानीय लोगों की सांसों पर भारी पड़ रही है। छीपावड़ के मुख्य मार्ग पर पिछले कई महीनों से उड़ रही धूल, मिट्टी और राखड़ ने दुकानदारों व रहवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। प्रशासन को बार–बार शिकायतें, ज्ञापन और निवेदन करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।
करीब दो किलोमीटर के इस मार्ग पर डामरीकरण का कार्य अब तक नहीं हो सका है, जिससे यहां की हवा में दिनभर धूल का गुबार छाया रहता है। लोग खांसी, दमा और टी.बी. जैसी बीमारियों की चपेट में आने के डर से सहमे हैं।
बीते दिनों छीपावड़ के नागरिकों ने युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र राजपूत के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण और नियमित पानी छिड़काव की मांग की थी। प्रशासन ने उस वक्त दो दिन तक नाममात्र का छिड़काव कराया, लेकिन कुछ ही दिनों में वह भी बंद हो गया।
आज इसी समस्या की गंभीरता को उजागर करने के लिए भूपेंद्र राजपूत ने दुकानदारों को मास्क वितरित कर अनोखा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा —
“जब प्रशासन धूल रोकने की व्यवस्था नहीं कर रहा, तो हमें खुद अपनी सांसों की हिफाजत करनी पड़ेगी। हम मास्क से अपनी रक्षा तो कर लेंगे, पर सरकार कब जागेगी?”
स्थानीय नागरिकों ने भी चेताया कि अगर जल्द ही सड़क का डामरीकरण नहीं किया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर आनंद मांझी, संतोष पटेल (जयमलपूरा),असलम पठान, मंजीत बघेल, अनुरूप बायवार, वीरू ठाकुर,बंटी वर्मा उपस्थित थे



