*छिंदवाड़ा मे मासूमों की मौत पर कांग्रेस नेताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकियां अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया*

रिपोर्ट:यश पांडे

छिंदवाड़ा मे मासूमों की मौत पर कांग्रेस नेताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकियां अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया।डायएथिलीन ग्लायकोल (Diethylene Glycol)
(DEG) के बारे में WHO ने 2022 में कहा था कि इसका इस्तेमाल ख़तरनाक है. क्योंकि इस तत्व से गुर्दा प्रभावित होता है. इसके बावजूद फार्मास्यूटिकल कंपनियां इसका इस्तेमाल कर रही है।
लेकिन भारत में किसी भी दवा का अप्रूवल CDSCO करता है. दवा अप्रूवल करने के कुछ स्टैंडर्ड नियम है. जो कुछ चरणों के माध्यम के बाद पूरा होता है.इतने नियमों के बावजूद कोई फार्मास्यूटिकल कंपनी इनका पालन नहीं करती है तो बड़ी सजा की पात्र है। लेकिन एक और बात है कि कुछ दवा में प्रिजर्वेटिव के बारे में नाम का उल्लेख होता है क्वांटिटी का नहीं. किसी भी कफ सिरप में ग्लायकोल का नाम और मात्रा स्पष्ट रूप से लिखी नहीं होती. यह सिर्फ कंपनियों को पता होता है. यह चौंकाने वाला है सरकार की लापरवाही से कितने घरों के चिराग बुझ गए और यह सरकार डॉ को हटा कर इतुश्री कर ली। कार्रवाई नहीं करने को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस विधायक डॉ आर के दोगने कॉग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन सांई शहर कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष कोठारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता बद्री पटेल साबिर खान सूरज सिह राजपूत दशरथ पटेल राकेश पाराशर मनजीत बघेल बोंडगांव आकाश चंद्रवंशी सन्तोष मीणा बलदार खान रमेश सिह महेश भैसारे असलम पठान सुमित ओनकर सुनिल राजपूत भगवान वासले बंटी वर्मा रघुवीर पटेल कमलेश राजपूत लोकेश जायसवाल प्रद्युम्न कुशवाहा गोविंद देवड़ा प्रशांत गौर पुलकित वलदुआ सुगंध भंडारी पेकु सारण अनिल सूरमा पूनम सेजकर मुन्ना वायवर सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।




