मध्य प्रदेश
*समता महिला मंडल खिरकिया द्वारा आज रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन* *मानवता के हित में काम कीजिए रक्तदान में भाग लीजिए*.. .*रक्तदान है महादान इससे नहीं है कोई नुकसान (देखे वीडियो)*

समता महिला मंडल खिरकिया द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन
मानवता के हित में काम कीजिए रक्तदान में भाग लीजिए
रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो

खिरकिया:- आचार्य प्रवर श्री नानालाल जी म.सा.के 26 वें पुण्य स्मृति दिवस एवं व्यसनमुक्ति प्रणेता,वर्तमान आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म.सा. के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में 12 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को 10:30 बजे से 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है मानवता के इस प्रकल्प में समता महिला मंडल के आव्हान पर आप सभी पधारकर रक्तदान महादान कर एवं सेवा – सहयोग प्रदान करने अवश्य पधारियेगा।
दूसरे के रक्त से जब बचती हैं अपने कीसी की जान तब पता चलता है क्या होता है रक्तदान।




