*संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर खिरकिया में निकला भव्य पथ संचलन*….. *(देखे वीडियो)* *गुरु गोविंद सिंह बस्ती से हुआ संघ का ऐतिहासिक पथ संचलन प्रारंभ* *वार्ड 1 से 5 तक गूंजा “भारत माता की जय” — निकला भव्य संघ पथ संचलन*…… *जगह जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनंदन* *खिरकिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अद्भुत अनुशासन, एकता और संस्कार का प्रदर्शन*

—
संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर खिरकिया में निकला भव्य पथ संचलन
रिपोर्ट:यश पांडे
।
देखे वीडियो
खिरकिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को गुरु गोविंद सिंह बस्ती खिरकिया में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया।
पथ संचलन का प्रारंभ प्रातः 9 बजे सरस्वती शिशु मंदिर, रामनगर खेड़ीपुरा से हुआ तथा शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई गोमुख पर समापन हुआ।
वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित रूप से भाग लिया। संचलन के दौरान नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की ध्वनि पर वातावरण गुंजायमान हो उठा।
संघ पदाधिकारियों ने बताया कि पथ संचलन का उद्देश्य समाज में संगठन, अनुशासन और राष्ट्रभाव को मजबूत करना है।
स्थानीय नागरिकों, मातृशक्ति एवं बाल स्वयंसेवकों की सहभागिता उल्लेखनीय रही।
—
आज शाम को 4 बजे शिवाजी बस्ती में संघ का पदसंचलन निकलेगा जिसमें बड़ी संख्या स्वयं सेवक हिस्सा लेंगे




