*ई अटेंडेंस की विसंगतियों को लेकर ज्ञापन दिया*

*ई अटेंडेंस की विसंगतियों को लेकर ज्ञापन दिया*

__________________________
खिरकिया:_ हमारे शिक्षक एप से शिक्षकों की ई अटेंडेंस को अव्यवहारिक बताते हुए विकासखंड के सैकड़ों शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन प्रदीप रिछारिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं रमेश पटेल बीआरसीसी को दिया गया।
गौरतलब है कि संस्था प्रमुखों को ई अटेंडेंस न लगाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्टीकरण दिया है ,जिसमें हमारे शिक्षक एप पर अटेंडेंस न लगाने का कारण पूछा है इस संबंध में समस्त शिक्षक संघों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन प्रेषित कर बताया है कि हमारे शिक्षक एप के माध्यम से अटेंडेंस व्यवस्था में बहुत अधिक विसंगति आ रही है…..,
1.इंटरनेट की दिक्कत आने से व सर्वर ठीक न चलने से अटेंडेंस नहीं लग पाती है और शिक्षक शाला में होते हुए भी अनुपस्थित हो जाता है।
2.हमारे शिक्षक एप से अटेंडेंस से कई साथियों के मोबाइल हैक हुए हैं और खातों से राशि भी निकल गई है।
3.एप के माध्यम से शिक्षक की गोपनीय जानकारी हैक होने की घटनाओं के समाचार प्रति दिन समाचार पत्रों में आ रहे हैं।
4.मोबाइल के हैंग होने एवं बैटरी आदि की समस्या से भी कई बात अटेंडेंस नहीं लग पाती है और शिक्षक उपस्थित के बाद भी अनुपस्थित माना जाता है।
5.शिक्षक की गोपनीय जानकारियां जो पोर्टल पर दर्ज है हैकर के पास पहुंच जाना निश्चित ही चिंतनीय विषय है।इसके दुरुपयोग की भी अधिक सम्भावना है।
6.आपके द्वारा प्रेषित पत्र में वेतन काटने का उल्लेख है जबकि शासन के किसी भी पत्र/आदेश में वेतन काटने सम्बंधी कोई दिशा निर्देश नहीं है अतः हम अनुरोध करते है इस प्रकार पत्र जारी न हों।
ज्ञापन देते समय शिक्षक साथियों ने कहा कि हम सभी समय पर शाला जाते है और नियमानुसार संचालन करते है अतः इस विसंगतिपूर्ण व्यवस्था को बंद किया जाय।
ज्ञापन देते समय अशोक कुमार देवराले ,मजीद खान,जगदीश टेमले,जयनारायण कलम, के. आर.माणिक,जगदीश कोगे,प्रदीप पटरिया,कमलसिंह सावले,सुरेश खोद रे,देवीदयाल सिंगारे,प्रदीप वर्मा,पूनमचंद ढोके, श्यामनारायण सोनी, आनंद कालकर,पवन दुबे,कालीचरण दास, ए.आर.बामनिया,रामकृष्ण चौहान,श्रीमती अलका चौहान,श्रीमतीअर्चना चिछवारे,श्रीमती रतीभा उईके,आदि सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।




