*जिले में सुकन्या समृद्धि आंगनवाड़ी तैयार होंगी*
*टो-वाहन से उठाए जायेंगे गैर पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहन*
*प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध रहें – कलेक्टर*
*अवैध रूप से संचालित दवाखानों पर कार्यवाही के निर्देश*
रिपोर्ट:यश पांडे

हरदा 2 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के दृष्टिगत जिले में नवाचार प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसके तहत आंगनवाड़ियों में जाने वाली शतप्रतिशत बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते प्रारम्भ करवाकर आंगनवाड़ियों को सुकन्या समृद्धि आंगनवाड़ी घोषित किया जाएगा। सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत अभिभावक डाक घर या बैंक में एक बालिका के नाम पर खाता खोल सकते है। यहां वे प्रतिवर्ष एक निश्चित राशि जमा कर सकते हैं। यह योजना उच्च ब्याज दर प्रदान करती है। जमा, ब्याज और परिपक्वता राशि पर कर की छूट भी मिलती है। योजना के तहत बालिका का 10 साल की उम्र के पहले खाता खोला जा सकता है। एक वित्तिय वर्ष में खाते में न्यूनतम 250 रूपये से लेकर अधिकतम 1.50 लाख रूपये तक जमा किये जा सकते हैं। मंगलवार को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने उक्त योजनार्न्तगत अधिकतम आंगनवाड़ियों में शतप्रतिशत बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में कलेक्टर ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों को निर्देशित किया कि बरसात के बाद सड़कों के गड्ढों की मरम्मत सुनिश्चित की जाए। हरदा नगरीय क्षेत्र में अव्यवस्थित पार्किंग को लेकर कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि टो-वाहन का प्रभावी उपयोग किया जाए एवं गैर पार्किंग क्षेत्र में खड़े किए जाने वाले वाहनों को उठाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। स्कूली छात्रों को ले जाने वाले वाहनों में समस्त सुरक्षा मानक अपनाने एवं ओवरलोडिंग नहीं होने के भी निर्देश दिये गए। गणेशोत्सव के समापन अवसर पर प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के सभी एहतियाती सुरक्षा प्रबन्ध करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। निराश्रित गौवंश के सड़कों पर विचरण की स्थिति को भी कलेक्टर ने गंभीरता से लिया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने भायली नदी के पुल की जर्जर हालत से संबंधित समाचार पर कार्यवाही करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत यहां वाहनों का आवागमन रोका जाए। कलेक्टर ने जिले में अवैध रूप से संचालित दवाखानों पर भी नियमानुसार कार्यवाही करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण, समग्र ई-केवायसी एवं ई-ऑफिस व्यवस्था के कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिले के आंगनवाड़ी भवनों के मरम्मत कार्य की भी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कलेक्टर ने जानकारी ली।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय एवं सुश्री रजनी वर्मा, एसडीएम हरदा श्री अशोक डहेरिया, एसडीएम टिमरनी श्री संजीव नागू, एसडीएम खिरकिया सुश्री शिवांगी बघेल, जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ श्री प्रवीण इवने सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Back to top button
error: Content is protected !!