प्रेस विज्ञप्ति
सड़क सुरक्षा के लिए “सामूहिक प्रयास” — युवाओं की पहल और जनता का व्यापक समर्थन*

हरदा–खिरकिया–खंडवा–नर्मदापुरम मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर चल रहा सामूहिक प्रयास अब जनआवाज बन चुका है। इस मार्ग का बेस काफी पुराना और कमजोर हो चुका है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। विशेषकर बरसात के मौसम में यह सड़क और भी खतरनाक हो जाती है। गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं और नागरिकों की जान पर बन रही है।
इस गंभीर परिस्थिति को देखते हुए नागरिकों ने इस मुद्दे को प्रदेश और केंद्र सरकार तक पहुँचाने का बीड़ा उठाया है।
इस अभियान में युवाओं की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही है। ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर सड़क निर्माण की माँग को लेकर चलाई गई पिटीशन को अब तक 600 से अधिक नागरिकों का सशक्त समर्थन प्राप्त हुआ है। इसमें विशेष रूप से युवा आनंद कालीराणा और मनोज विश्नोई का योगदान उल्लेखनीय है, जिन्होंने इस पिटीशन को घर-घर तक पहुँचाने और लोगों से समर्थन दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
—
सभी नागरिकों से अपील
हम सभी से विनम्र अपील करते हैं कि इस सामूहिक प्रयास से जुड़ें और अपने-अपने स्तर से समर्थन प्रदान करें। चाहे पिटीशन पर हस्ताक्षर करना हो, जागरूकता फैलाना हो या ज्ञापन प्रस्तुत करना हो—हर छोटा कदम इस जनहित के बड़े अभियान को और मजबूत करेगा।
हमारा उद्देश्य है कि जनता की यह सामूहिक आवाज सरकारों तक पहुँचे और इसे इतना व्यापक बनाया जाए कि सड़क निर्माण पर तत्काल कार्यवाही हो।</h1>
Back to top button
error: Content is protected !!