

गाम पंचायत बडनगर में पंचायत भवन के भूमि पुजन कार्यक्रम में पूर्व कषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया
किसान नेता पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा आज हरदा जिले में सड़कों का जाल बिछा हुआ है हार्ड गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने का मैने संकल्प लिया था जो गांव रह गए है उन्हें भी हम मुख्य मार्ग से जोड़ेगे ओर हरदा जिले को पूर्णतः सिंचित भी करेंगे ग्राम बड़नगर में पंचायत भवन के भूमि पूजन के अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल ने सभी को शुभकामनाएं दी
कार्यक्रम में
जनपद उपाध्यक्ष मोहन सोलकी बडनगर सरपंच राहुल मालाजी विश्नोई कालयाखेडी सरपंच राधेश्याम निमखेडा सरपंच गोविंद वरिष्ठ भाजपा नेता देवराम दिपक माजु रामसुख भाई
पुनम जी माजु दिनु सालाबैडी शेखर कावा सतोष सारन महेश जी सारन पवन जी रामपाल सेठ प्रताप सिंह सोलकी रामविलास सरपंच भरत ठेकेदार सहित बडनगर सालाबैडी भागपुरा के गामीण जन उपस्थित रहे
Back to top button
error: Content is protected !!