*अधिकारी फील्ड की वास्तविकता से अवगत रहें* *जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें-कलेक्टर सिद्धार्थ जैन*

*अधिकारी फील्ड की वास्तविकता से अवगत रहें*
*जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें-कलेक्टर सिद्धार्थ जैन*
रिपोर्ट:यश पांडे

हरदा 8 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने कहा कि अधिकारियों को हमेशा फील्ड की वास्तविकता से अवगत रहना चाहिए। वे यह भी ध्यान रखें कि आमजन के हित के कार्य उनकी प्राथमिकता में शामिल हों। कलेक्टर श्री जैन शुक्रवार को जिले के भ्रमण पर आये राज्य प्रशासनिक सेवा में चयनित विभिन्न सेवाओं के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का फीडबैक दिया। साथ ही जिले में हुए नवाचारों एवं समुदाय की जनकल्याणकारी कार्यों में भागीदारी के अध्ययन पर भी अपना आकलन प्रस्तुत किया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रवीण इवने भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि जिले में 3 से 8 अगस्त के बीच राज्य प्रशासनिक सेवा की विभिन्न सेवाओं के 17 अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यो की स्थिति के अध्ययन के लिये भ्रमण पर आये थे।
*(फोटो संलग्न)*




